खेल

Asia Cup 2025: एशिया कप में हिस्सा ले रही सभी टीमों की ICC टी20 रैंकिंग क्या है, यहां जान लीजिए…

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 9 सितंबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और क्रिकेट फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. इस बार टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, ताकि खिलाड़ी अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 (भारत और श्रीलंका में) के लिए भी तैयार हो सकें. इस टूर्नामेंट से पहले आईसीसी (ICC) की ताजा टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग सामने आई है, जिसमें भाग लेने वाली टीमों की ताकत और कमजोरी साफ झलकती है.

आठ टीमें होंगी आमने-सामने

इस बार एशिया कप में आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है, हर ग्रुप में चार-चार टीमें रहेंगी. टूर्नामेंट का मेजबान इस बार बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) है, जबकि मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाएंगे.

भारत इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर मैदान पर उतरेगा. इस बार टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. हाल ही में शानदार फॉर्म में नजर आए सूर्या से फैंस को बड़ी उम्मीदें होंगी. जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम का लक्ष्य एक बार फिर ट्रॉफी पर कब्जा जमाना है.

रैंकिंग में भारत सबसे आगे

आईसीसी की ताजा टी20 टीम रैंकिंग के मुताबिक भारत अभी पहले नंबर पर है. उसने 57 मैचों में 15,425 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं और उसका रेटिंग प्वॉइंट 271 है. यह आंकड़ा बताता है कि टीम इंडिया एशिया कप में सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उतरेगी.

अन्य टीमों की स्थिति

श्रीलंका – 7वें स्थान पर (34 मैच, 7890 प्वॉइंट्स, रेटिंग 232)

पाकिस्तान – 8वें स्थान पर (53 मैच, 12,236 प्वॉइंट्स, रेटिंग 231)

अफगानिस्तान – 9वें स्थान पर (30 मैच, 6699 प्वॉइंट्स, रेटिंग 223)

बांग्लादेश – 10वें स्थान पर (50 मैच, 11,072 प्वॉइंट्स, रेटिंग 221)

यूएई – 15वें स्थान पर (46 मैच, 8293 प्वॉइंट्स, रेटिंग 180)

ओमान – 20वें स्थान पर (35 मैच, 5121 प्वॉइंट्स, रेटिंग 146)

हांगकांग – 24वें स्थान पर (47 मैच, 6020 प्वॉइंट्स, रेटिंग 128) 

रैंकिंग से साफ है कि एशिया कप से पहले भारत इस समय सबसे मजबूत टीम है. पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम भी कड़ी टक्कर दें सकती हैं. वहीं, यूएई, ओमान और हांगकांग जैसी टीमें एशिया कप में बड़े उलटफेर करने की क्षमता रखती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button