लाइफस्टाइल

YouTube वीडियो पर एक मिलियन व्यूज आने पर कितना पैसा मिलता है? जानिए

Youtube आजकल एंटरटेनमेंट के साथ-साथ कमाई का भी प्लेटफॉर्म बन गया है. डॉक्टर हो या कोई कोच, हर फील्ड के लोग यूट्यूब पर चैनल बनाकर कंटेट अपलोड कर रहे हैं. इसके पीछे की एक वजह यह भी है कि यह प्लेटफॉर्म कमाई के खूब अवसर देता है. लोग यहां फेमस होने के साथ-साथ अच्छा पैसा भी कमा लेते हैं. अगर आप भी कोई यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो उससे पहले कमाई का तरीका जान लेना बहुत जरूरी है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यूट्यूब वीडियो पर एक मिलियन व्यूज आने पर कितनी कमाई होती है.

1 मिलियन व्यूज पर कमाई

किसी वीडियो पर एक मिलियन व्यूज आने पर होने वाली कमाई फिक्स नहीं है. यह वीडियो के कंटेट, कैटेगरी, विज्ञापन रेट और परफॉर्मेंस समेत कई चीजों पर निर्भर करती है. बता दें कि यूट्यूब पर कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन (ads) हैं. जब कोई दर्शक किसी यूट्यूब वीडियो पर विज्ञापन देखता है तो उससे हुई कमाई से यूट्यूबर की जेब में पैसा जाता है. इसके अलावा क्रिएटर्स स्पॉन्सरशिप, ब्रांड प्रमोशन और एफिलिएट मार्केटिंग आदि से भी पैसा कमा सकता है.

इन बातों से पड़ता है असर

यूट्यूब वीडियो से होने वाली कमाई कई चीजों पर निर्भर है. इनमें से एक Cost Per Mille (CPM) है. क्रिएटर्स के लिए इसका मतलब है कि उनके कंटेट पर 1,000 Ads इंप्रेशन के लिए विज्ञापनदाता कितना पैसा देता है. विदेशों की तुलना में भारत में यह रकम कम होती है. यहां CPM लगभग 42-170 रुपये तक है. इसके अलावा अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से कमाई कम-ज्यादा होती रहती है. गेमिंग और फिटनेस आदि कैटेगरी के वीडियो पर कमाई अधिक होती है. वहीं अगर किसी क्रिएटर्स के वीडियो अमेरिका, इंग्लैंड समेत दूसरे विकसित देशों के लोग ज्यादा देखते हैं तो उन्हें ज्यादा कमाई होती है. इसी तरह अगर दर्शक किसी विज्ञापन को पूरा देखते हैं या उस पर क्लिक करते हैं तो भी क्रिएटर्स के खाते में ज्यादा पैसा जाएगा.

इतनी होती है औसत कमाई

भारत में आमतौर पर एक मिलियन व्यूज आने पर क्रिएटर्स को 10,000-50,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है. हालांकि, कुछ फैक्टर्स के कारण ये कम-ज्यादा भी हो सकती है. क्रिएटर्स हाई-क्वालिटी वाले कंटेट और ब्रांड पार्टनरशिप आदि के जरिए अपनी कमाई बढ़ा भी सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

बदल गईं GST की दरें, अब कितनी सस्ती कीमत में खरीद पाएंगे 9 सितंबर को लॉन्च होने वाला iPhone 17?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button