नूर खान एयरबेस को फिर से तैयार कर रहा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने कर दिया…

भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था. वायुसेना ने पाकिस्तानी सेना के कई ठिकानों को निशाना बनाया था. इसमें नूरखान एयरबेस भी शामिल था. पाकिस्तान इस एयरबेस को फिर से तैयार करने में जुट गया है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पाक सरकार तबाह हुए ठिकानों को ठीक करने में लग गई है. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.
दरअसल मैक्सार टेक्नोलॉजी ने नूरखान एयरबेस की कुछ तस्वीरें जारी की हैं. इससे साफ पता चलता है कि पाक सरकार बेस को तैयार करने की कवायद में जुट गई है. नूरखान पाकिस्तान के लिए रणनीतिक दृष्टि से काफी अहम जगह है. यह इस्लामाबाद से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस साल मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में दहशत भर दी थी. इसका बड़ा कारण था कि भारतीय वायुसेना ने पाक सेना के अहम ठिकानों को निशाना बनाया.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नूरखान एयरबेस पर मची तबाही
सिंदूर के बाद नूरखान एयरबेस की तस्वीरें सामने आई थीं. इससे पता चला था कि एयरबेस के रनवे पर गढ्ढे हो गए थे. वहीं कैंपस का बड़ा हिस्सा ढह चुका था. बेस पर रखे हथियार और विमान को भी नुकसान पहुंचा था. भारत ने यहां मिसाइल और ड्रोन से अटैक किया था, लेकिन इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि वायुसेना ने कौनसी मिसाइल का इस्तेमाल किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, ब्रह्मोस मिसाइलें भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 लड़ाकू विमानों से दागी गईं, जबकि स्कैल्प मिसाइलें राफेल विमानों से लॉन्च की गईं.
अपडेट जारी है…