मनोरंजन

5 सितंबर को महाक्लैश, बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के बीच होगी कांटे की टक्कर

हर शुक्रवार को कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं लेकिन इस बार का फ्राइडे जबरदस्त होने वाला है. दरअसल 5 सितंबर 2025 यानी कल थिएटर में एक या दो नहीं बल्कि कई फिल्मों का महाक्लैश होने जा रहा है. इनमें एक्शन से लेकर सस्पेंस और कॉमेडी ड्रामा तक सब शामिल है. ऐसे में चलिए यहां पूरी लिस्ट जानते हैं कि कल किन फिल्मों के बीच बड़े पर्दे पर कांटे की टक्करर होने जा रही है.

द बंगाल फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित मच अवेटेड फिल्म द बंगाल फाइल्स सिनेमाघकों में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में हैं. एक मजबूत कलाकारों की टुकड़ी के साथ ये फिल्म एक पावरफुल सामाजिक-राजनीतिक ड्रामा प्रेजेंट करती है. यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.

बागी 4
एक्शन से भरपूर फ्रैंचाइज़ी की चौथी किस्त, बागी 4 में टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा और संजय दत्त मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के ट्रेलर के बाद से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसी के साथ इसकी खूब प्री टिकट सेल हो रही है. धमाकेदार स्टंट और एंटरटेनमेंट से भरपूर, ये फिल्म भी 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

उफ्फ ये सियापा
अशोक जी द्वारा निर्देशित उफ्फ ये सियापा, सोहम शाह और नुसरत भरुचा स्टारर एक कॉमेडी-ड्रामा है. मस्ती, उथल-पुथल और लाफ्ट की डोज से भरी ये फिल्म 5 सितंबर, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है.

दिल मद्रासी
5 सितंबर ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित दिल मद्रासी एक साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर है जिसमें शिवकार्तिकेयन, रुक्मिणी वसंत और विद्युत जामवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं. दमदार अभिनय और अनिरुद्ध के संगीत से सजी ये फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रह है.

 

बैड गर्ल
वर्षा भरत द्वारा निर्देशित बैड गर्ल में अंजलि शिवरामन और शांति प्रिया मुख्य भूमिकाओं में हैं. रॉटरडैम में टाइगर कंप्टीशन के लिए सिलेक्टेड, इस फ़िल्म में अमित त्रिवेदी के म्यूजिक के साथ दमदार अभिनय का संगम है. ये फ़िल्म  5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

घाटी
कृष जगरलामुदी की “घाटी” में अनुष्का शेट्टी और विक्रम प्रभु मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह एक एक्साइटिंग ड्रामा थ्रिलर है. नागवेली विद्या सागर के म्यूजिक और शानदार दृश्यों के साथ, सजी ये फिल्म भी कल यानी 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

स्प्लिट्सविले
स्प्लिट्सविले माइकल एंजेलो कोविनो द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें डकोटा जॉनसन और एड्रिया अर्जोना मुख्य भूमिका में हैं. एक मज़ेदार कहानी और दिल को छू लेने वाले पलों के साथ, यह प्यार और रिश्तों की कहानी है. य़े भी 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.

कंज्यूरिंग 4
हॉलीवुड की पॉपुलर फ्रेंचाइजी कंज्यूरिंग के चौथे पार्ट के लिए फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट थी. फाइनली कंज्यूरिंग 4 5 सितबंर को यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसे हिंदी समेत कई भाषाओं  रिलीज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-Param Sundari Box Office Day 6 Worldwide: दुनियाभर में धूम मचा रही ‘परम सुंदरी’, रिलीज के 6 दिन में 50 करोड़ के हुई पार, जानें- कलेक्शन

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button