स्वास्थ्य

जीएसटी कटौती से कितना सस्ता हो जाएगा कैंसर का इलाज, जानें कीमोथेरेपी से दवाओं तक कितना आएगा…

GST Reduction on Cancer Treatment: भारत में कैंसर का इलाज हमेशा से ही मरीज और उनके परिवार पर आर्थिक बोझ डालता रहा है. कीमोथेरेपी की भारी-भरकम दवाइयां, टेस्ट और लंबे समय तक चलने वाले इलाज की वजह से लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं. ऊपर से जीएसटी (GST) का अतिरिक्त भार इस खर्च को और भी बढ़ा देता था. लेकिन अब सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए कैंसर इलाज से जुड़ी दवाओं और सेवाओं पर जीएसटी में कटौती कर दी है. इससे मरीजों और उनके परिजनों को आर्थिक राहत मिलेगी.

कीमोथेरेपी दवाओं पर बचत

कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी सबसे महंगी और लंबी चलने वाली प्रक्रिया है. कीमोथेरेपी की दवाओं का खर्च लगभग 1 लाख रुपये तक आता है. पहले इस पर GST लगने के बाद कुल खर्च 1,12,000 रुपये हो जाता था. लेकिन अब जीएसटी को जीरो कर दिए जाने के बाद मरीजों को सीधे-सीधे 12,000 रुपये की बचत होगी.

ये भी पढ़े- जीएसटी कटौती से सस्ती हुईं कैंसर समेत ये 33 दवाएं, जानें हर महीने का बिल कितना होगा कम?

कैंसर की दवाओं पर राहत

कैंसर की अन्य दवाओं पर भी जीएसटी कटौती का असर पड़ेगा. इन दवाओं का खर्च कई बार 5 लाख रुपये तक पहुंच जाता है. पहले इस पर GST लगने से यह खर्च बढ़कर 5,60,000 रुपये हो जाता था. लेकिन अब जीरो जीएसटी के चलते मरीजों को सीधे 60,000 रुपये की बचत होगी. इतने बड़े खर्च पर यह राहत परिवार की जेब के लिए बड़ी सहूलियत होगी.

इलाज और अन्य सेवाओं पर बचत

कैंसर का पूरा इलाज जिसमें दवाइयां, कीमोथेरेपी और अन्य मेडिकल सेवाएं शामिल हैं, उसका कुल खर्च लगभग 3,30,000 रुपये तक जाता है और कभी-कभी इससे ज्यादा भी हो जाता है. पहले इस पर GST लगने के बाद खर्च 3,50,000 रुपये तक पहुंच जाता था. लेकिन अब इसमें मरीजों को 16,000 रुपये तक की सीधी बचत होगी.

मरीजों को आर्थिक राहत

जीएसटी कटौती का यह फैसला मरीजों और उनके परिजनों के लिए उम्मीद की किरण है. भारत जैसे देश में जहां करोड़ों लोग आर्थिक रूप से मध्यम और गरीब वर्ग से आते हैं, उनके लिए इलाज पर होने वाली यह बचत बेहद अहम है. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज अब कुछ हद तक सस्ता हो सकेगा.

कैंसर का इलाज महंगा जरूर है, लेकिन सरकार द्वारा की गई यह जीएसटी कटौती मरीजों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. कीमोथेरेपी से लेकर दवाओं और इलाज की कुल लागत पर हजारों रुपये तक की बचत होगी. यह कदम न सिर्फ आर्थिक बोझ को कम करेगा, बल्कि अधिक से अधिक मरीजों को समय पर इलाज कराने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

ये भी पढ़ें: GST कटौती के बाद हर महीने कितना कम होगा घर खर्च? घी-तेल-आटा और नमक के हिसाब से जान लें हिसाब

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button