लाइफस्टाइल

बारिश के बाद सड़क पर फैले कीचड़ में तो नहीं चलते आप? हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

देशभर में समय कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है, दिल्ली समेत कई ऐसे राज्य हैं जहां हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. ऐसे में लोग काम करने के लिए या काम पर जाने के लिए कीचड़ में होकर जाते हैं जो उनके लिए काफी खतरनाक है. इससे न सिर्फ आपको कीचड़ लगता है, बल्कि आपको हेल्थ से जुड़ी दिक्कत भी होती है. बारिश के बाद सड़क पर फैले कीचड़ में चलना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. यह स्थिति विशेष रूप से उन लोगों के लिए जोखिमपूर्ण है जो खुले घाव, कट या त्वचा में जलन से ग्रस्त हैं. कीचड़ में मौजूद बैक्टीरिया और कीटाणु इन घावों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे इफेक्शन हो सकता है.

हेल्थ दिक्कत

स्किन इंफेक्शन- कीचड़ में मौजूद बैक्टीरिया जैसे Staphylococcus और Streptococcus त्वचा में जलन या कट के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे इफेक्शन हो सकता है.

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इफेक्शन– कीचड़ में मौजूद बैक्टीरिया और परजीवी जैसे E. coli और Salmonella पेट में इफेक्शन का कारण बन सकते हैं, जिससे दस्त, उल्टी और बुखार हो सकता है.

लेप्टोस्पायरोसिस– यह एक गंभीर बैक्टीरियल संक्रमण है जो कीचड़ में मौजूद बैक्टीरिया के संपर्क में आने से फैल सकता है. इसके लक्षणों में बुखार, मांसपेशियों में दर्द और सिरदर्द शामिल हैं.

सावधानियां

  • कीचड़ में चलने से बचें, विशेष रूप से खुले घावों के साथ.
  • यदि कीचड़ में चलना आवश्यक हो, तो जलरोधी जूते और दस्ताने पहनें.
  • कीचड़ में संपर्क के बाद हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं.
  • यदि त्वचा में जलन, कट या घाव हो, तो उसे कीचड़ से बचाएं और तुरंत मेडिकल सहायता प्राप्त करें.

डॉक्टर क्या कहते हैं

अम्बाला स्थित पूजा क्लीनिक के विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक सहोता कहते हैं, “कीचड़ में मौजूद बैक्टीरिया सीधे ब्लड फ्लो में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे स्कीन इंफेक्शन के साथ-साथ गंभीर बुखार और इंटरनल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे समय में हर व्यक्ति को जलरोधी जूते और दस्ताने पहनने की सलाह दी जाती है.”

बारिश के बाद सड़क पर फैले कीचड़ में चलना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. यह विभिन्न प्रकार के इंफेक्शन का कारण बन सकता है. इसलिए, कीचड़ से बचने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- जीएसटी कटौती से सस्ती हुईं कैंसर समेत ये 33 दवाएं, जानें हर महीने का बिल कितना होगा कम?

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button