Cake ceremony on one year anniversary of potholes in smart city udaipur | स्मार्ट सिटी में…

उदयपुर के मनवाखेड़ा में गड्ढे को एक साल में ठीक नहीं किया तो आज केक सेरेमनी मनाई गई।
उदयपुर शहर में एक सड़क पर हुए गड्ढों का एक साल पूरा होने पर आज ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप सेरेमनी का आयोजन किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के समय इन गड्ढों से और मुसीबतें बढ़ गई लेकिन नगर निगम हो या स्मार्ट सिटी किसी के इंजीनियरों ने एक साल मे
.
उदयपुर शहर के मनवाखेड़ा इलाके में आज लोगों ने अलग अंदार में सड़कों के दर्द को लेकर अपना प्रदर्शन किया। हिरणमगरी से सटे मनवाखेड़ा से गुजर रही सड़क में गहरा गड्ढा है और सड़क टूटी होने पर उन्होंने विरोध स्वरूप केक सेरेमनी का आयोजन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर गड्ढों का एक साल पूरा होने आया। मतलब सीधा सा है कि इसको देखने एक साल में कोई नहीं आया। कई बार प्रशासन को सूचित किया, सही करने की मांग भी रखी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। खराब सड़क् के एक साल पूरा होने पर आज गांव के लोगों ने केक काटा और प्रशासन का विरोध किया।
उदयपुर में गड्ढे को एक साल पूरा होने पर बनाए केक पर लिखाया गड्ढे को एक साल पूरा।
मनवाखेड़ा के प्रेमचंद पटेल ने बताया कि यहां लाइन डाली गई। इसके बाद में मिट्टी के ऊपर ही सीसी रोड बना दी, देखा तक नहीं।
प्यारेलाल डांगी ने बताया कि यहां आना-जाना मुश्किल है। पानी भरने के बाद तो यहां कोई गाड़ी तो क्या पैदल भी नहीं निकल सकेगा। यहां से गुजरने वाले को यह नहीं पता कि पानी के अंदर गड्ढा है। यहां स्कूल बसें तक नहीं आ पा रही है।
केक सेरेमनी में जमा हुए ग्रामीण।
विष्णु पटेल ने बताया कि पीस पार्क से मनवाखेड़ तक की सड़क है। यहां बड़े वाहन नहीं आ पा रहे है। इतना समय हो गया और अब जब इसी में जीना है तो फिर खुशी मनाकर ही जीएं। इसलिए आज हमने केक सेरेमनी मनाई। उन्होंने बताया कि यहां पर सीवरेज लाइन डाली उसके बाद किसी ने आकर सुध नहीं ली।