राज्य
Chambal in Dholpur is 1.21 meters above the danger mark | धौलपुर में चंबल खतरे के निशान से 1.21…

धौलपुर में पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण गुरुवार को पार्वती बांध के चार गेट खोले गए।
धौलपुर में पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण गुरुवार को पार्वती बांध के चार गेट खोलने पड़े हैं। बांध से 6650 क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी की जा रही है।
.
हाडौती क्षेत्र में हुई बारिश के बाद चंबल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। नदी का जलस्तर खतरे के निशान 130.79 मीटर से बढ़कर 132 मीटर तक पहुंच गया है। जल संसाधन विभाग के अनुसार जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
आंगई क्षेत्र स्थित पार्वती बांध से पानी छोड़े जाने के कारण सैंपऊ, मनियां और राजाखेड़ा क्षेत्र में पार्वती नदी उफान पर है। धौलपुर जिले की कई छोटी रपटों से पानी ओवरफ्लो हो रहा है। पार्वती नदी के बढ़े जलस्तर से किसानों को खरीफ फसल को लेकर चिंता सता रही है।