Ras wife was digitally arrested one day; Rajasthan Latest News Update | RAS की प्रोफेसर-पत्नी…

अजमेर में आरएएस अफसर की प्रोफेसर पत्नी को डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया। महिला प्रोफेसर को उनके नाम से जेनरेट हुई सिम से सेक्सुअल हैरेसमेंट मैसेज भेजे जाने के बारे में बताया। साथ ही केस का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया। 7 लाख 50 हजार ट्रांसफर करवा
.
साइबर थाना पुलिस के अनुसार क्रिश्चियन गंज निवासी रुचि माथुर(48) पत्नी हेमंत स्वरूप माथुर की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। महिला ने शिकायत देकर बताया- 30 अगस्त को कॉल आया था। कॉलर ने कहा- आपके नाम से सिम जनरेट हुई है। इसका दुरुपयोग सेक्सुअल हैरेसमेंट मैसेज भेजने में किया जा रहा है। मना करने पर कॉलर के द्वारा पुलिस को रिपोर्ट लिखवाने के लिए कॉल करवाया गया।
महिला ने पुलिस को बताया- कॉलर ने सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस में मुख्य आरोपी होने के बारे में बताकर डराया। इसकी वॉट्सऐप चैट भी मेरे पास है। बाद में कॉलर ने सीबीआई ऑफिसर दया नायक से बातचीत करवाई। सीबीआई ऑफिसर ने मैसेज और वीडियो कॉल पर बातचीत की।
मानसिक प्रताड़ित कर रुपए ऐंठ लिए गए
महिला ने पुलिस को बताया- कॉल पर उन्हें 31 अगस्त को 3 बजे अरेस्ट करने की धमकी देकर बैंक अकाउंट की समस्त जानकारी मांगी। मानसिक प्रताड़ित कर 2 सितंबर को 750000 चेक से आरटीजीएस करवा लिए। इसकी जानकारी उन्होंने अपने पति को देने के बाद साइबर नंबर 1930 पर तुरंत कॉल कर दी थी। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला अतिरिक्त रजिस्ट्रार हेमंत स्वरूप माथुर की पत्नी
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला रुचि माथुर अजमेर के सोफिया कॉलेज में होम साइंस की प्रोफेसर है। उनके पति RAS अवसर हेमंत स्वरूप माथुर है। माथुर अभी रेवेन्यू बोर्ड में अतिरिक्त रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत है।