बदल गई GST की दरें, अब क्या सस्ती कीमत में खरीद पाएंगे 9 सितंबर को लॉन्च होने वाले iphone 17

दिवाली से पहले सरकार ने बड़ी राहत देते हुए GST दरों में बदलाव का ऐलान किया है. नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी और लोगों को साबुन-शैंपू से लेकर दूध दही और एसी-टीवी से लेकर कारों तक के लिए पहले से कम दाम चुकाने होंगे. अगले हफ्ते Apple अपनी iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है. ऐसे में कुछ लोगों को लग सकता है कि नया आईफोन खरीदने के लिए उन्हें अपनी जेब पर ज्यादा जोर नहीं डालना पड़ेगा. आइए जानते हैं कि क्या सच में ऐसा होने जा रहा है.
आईफोन की कीमतों पर नहीं होगा असर
Apple iPhone 17 Series की आधिकारिक कीमतों का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में इस सीरीज की शुरुआती कीमत 84,499 रुपये रह सकती है. GST दरों में हुए बदलाव का इन कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसकी वजह यह है कि स्मार्टफोन्स 18 प्रतिशत टैक्स वाले स्लैब में है. पहले भी इन पर 18 प्रतिशत GST लगता था और अब भी उतना ही टैक्स देना पड़ेगा. स्मार्टफोन पर लगने वाले GST में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में ग्राहकों को आईफोन के साथ-साथ सभी स्मार्टफोन के लिए पहले जितना ही टैक्स चुकाना पड़ेगा. इस वजह से स्मार्ट टीवी और एसी की तरह मोबाइल की कीमतों में कटौती नहीं हुई है.
सरकार से की गई थी मांग
इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने सरकार से स्मार्टफोन को 5 प्रतिशत वाले स्लैब में लाने की मांग की थी. उसका कहना था कि फोन अब जरूरत बन गए हैं और डिजिटल इंडिया का अहम टूल है. GST आने से पहले अधिकतर राज्य मोबाइल फोन्स को एसेंशियल गुड्स की कैटेगरी में रखते थे. फिलहाल सरकार ने इस मांग को नहीं माना है. बता दें कि GST आने की शुरुआत में स्मार्टफोन पर 12 प्रतिशत टैक्स था, जिसे 2020 में बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें-
दिवाली से पहले बड़ी राहत, Smart TV और AC होंगे सस्ते, सरकार ने किया GST की दरों में बदलाव