2 accused arrested for attacking businessman in Thana | थाणा में व्यापारी पर हमला करने वाले 2…

पुलिस ने थाणा गांव में एक दुकानदार को रोककर जानलेवा हमले करने के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना पुलिस ने थाणा गांव में एक दुकानदार को रोककर जानलेवा हमले करने के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हमले में दुकानदार को गंभीर चोटें भी आई थी। वहीं, मामले में 3 साथी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
.
कोतवाली थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि कांतिलाल पुत्र सवजी बरंडा निवासी थाणा फला सामीतेड की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। इसमें बताया की 9 अगस्त की रात को उसका भाई हवजी बरंडा निवासी थाणा गांव में किराना की दुकान करता है। वह दुकान बंद कर घर आ रहा था।
रास्ते में बदमाशों ने उसे रोककर जोरदार मारपीट की। जानलेवा हमले में उसके सिर ओर जबड़े में गंभीर चोटें आई। वारदात के बाद सभी आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। वहीं, घायल हवजी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने मामले में आरोपी निलेश (21) पुत्र हवजी बरंडा निवासी थाणा फला सामीतेड ओर महेश (22) पुत्र शंकरलाल बरंडा निवासी बलवाड़ा फला महादेव को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात भी कबूल कर ली। तीनों साथी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।