अनीत पड्डा की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें: अपनी मासूमियत से दीवाना बना देती हैं सैयारा एक्ट्रेस

इस तस्वीर में अनीत का लुक काफी नैचुरल है. लाइट मेकअप, खुले मेस्सी बाल और पिंक लिप्स उनके चेहरे को और ब्राइट बना रहे हैं. सफेद आउटफिट के साथ उनका सॉफ्ट और सिंपल स्टाइल उनकी खूबसूरती को और अट्रैक्टिव बना रहा है. यह लुक बहुत ही फ्रेश है.
इस लुक में अनीत ने ऑरेंज शॉर्ट ड्रेस पहनी है जो बीच वाइब्स के लिए परफेक्ट है. खुले बाल और नैचुरल मेकअप उनके लुक को पूरा कर रहा हैं. बीच पर चलते हुए उनका लुक काफी फ्रेश लग है.
अनीत ने ये लुक काफी नैचुरल रखा है. उन्होंने क्रीम कलर का आउटफिट पहना है जिसमें फ्रिल डिटेल्स और टाई-अप स्टाइल है. खुले सॉफ्ट कर्ल और मिनिमल मेकअप उनकी सिम्पलिसिटी को और निखार रहे हैं. यह लुक काफी पिनटेरेस्ट कोडेड लग रहा है.
इस लुक में अनीत का लुक बहुत ही ग्रेसफुल है. उन्होंने व्हाइट और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है जिसे लाल ब्लाउज के साथ मैच किया गया है. गले में मोती का हार, कानों में झुमके और माथे पर छोटी बिंदी उनके लुक को क्लासिक टच दे रहे हैं. सिंपल मेकअप और बने हेयरस्टाइल के साथ उनका यह लुक पूरा किया गया है.
अनीत का यह लुक बहुत ही पार्टी वाइब दे रहा है. उन्होंने ऑलिव ग्रीन सिल्की ड्रेस पहनी है जो उन्हें सोफिस्टिकेटेड बना रही है. हल्का मेकअप और खुले बाल उनके पूरे लुक को और भी ग्रेसफुल टच दे रहे हैं. टेबल पर केक, वाइन और डेकोरेशन उनके लुक को सेलिब्रेशन मूड के साथ एकदम परफेक्ट बना रहे हैं.
इस लुक मे अनीत ने ब्लैक फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस पहनी है. हल्का मेकअप और खुले बाल उनके चेहरे की खूबसूरती को और दिखा रहे हैं. आउटडोर ग्रीनरी और कैज़ुअल माहौल में यह लुक बिल्कुल फ्रेश और सॉफ्ट वाइब दे रहा है.
इस तस्वीर में अनीत सॉफ्ट गर्ल लुक दे रहा है. उन्होंने नेवी ब्लू स्वेटर पहना है. हल्का मेकअप और खुले कर्ली बाल उनके चेहरे की मासूमियत को और निखार रहे हैं. कैफ़े जैसा वॉर्म माहौल इस लुक मे दिखाई दे रहा है.
अनीत का यह लुक बहुत ही सिंपल है. उन्होंने व्हाइट प्रिंटेड स्लीवलेस टॉप के साथ ब्लैक स्कर्ट पहनी है. खुले बाल और हल्की स्माइल उनके लुक को और भी नैचुरल बना रहे हैं. यह आउटफिट पार्टी या कैज़ुअल नाइट आउट दोनों के लिए परफेक्ट है.
अनीत ने इस लुक को कैज़ुअल रखा है. उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ ब्लू रिप्ड जींस पहनी है जो उन्हें एक ट्रेंडी और कूल लुक दे रही है. ब्लैक स्नीकर्स और ओपन हेयर के साथ उन्होंने लुक को पूरा किया हैं.
इस लुक मे अनीत ने हल्के नीले रंग का फ्लोरल टॉप पहना है, जिसमें बेल स्लीव्स और बटन डिटेलिंग है, जो उन्हें एक क्यूट वाइब दे रहा है. हल्का मेकअप और बंधे हुए बाल उनके चेहरे की नैचुरल खूबसूरती को हाइलाइट कर रहे हैं.
Published at : 04 Sep 2025 01:03 PM (IST)
Tags :