राज्य

Youth accused of theft from Congress president’s house arrested | कांग्रेस अध्यक्ष के घर से चोर…

कोतवाली थाना पुलिस ने नगर कांग्रेस अध्यक्ष घर से दिनदहाड़े चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली थाना पुलिस ने नगर कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीलाल जैन काका के सुने घर से दिनदहाड़े चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घर के ताले तोड़कर कैश चुरा ले गया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

.

कोतवाली थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 27 अगस्त को शहर के सोनिया चौक में नगर कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीलाल जैन काका के घर चोरी की वारदात हुई थी। लक्ष्मीलाल जैन सुबह से अपने कामकाज को लेकर घर से निकल गए थे।

रात के समय नौकर घर पर कामकाज के लिए घर गया तब घर के मैन दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था। घर में अलमारियां टूटी पड़ी थी। घर से करीब 50 हजार से ज्यादा का कैश चोरी हो गया था। इसे लेकर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें चोर साफ नजर आया। पुलिस ने उसकी तलाश करते हुए आरोपी शाहरुख उर्फ चिंटू (33) पुत्र अब्दुल रज्जाक खान मुसलमान निवासी लालपुरा कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने घर से चोरी की वारदात भी कबूल कर ली। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button