सपना चौधरी की मां ने उन्हें 15 दिन तक घर में छिपाकर क्यों रखा, बताया दिल दहला देने वाला किस्सा

हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी बेशक आज लग्जरी लाइफ जीती हैं, लेकिन एक दौर ऐसा था जब उन्होंने जिंदगी में काफी दर्द झेला. सपना के पिता की डेथ बहुत ही कम उम्र में हो गई थी, ऐसे में उनके कंधों पर घर का सारा भार आ गया था. सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में सपना ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए.
लोग बोलते थे उल्टा-सीधा
सपना ने कहा,’लोग नचनिया, दो पैसे की, नाचती ही तो है जैसी बातें करते हैं. मैंने तो ये भी सुना है कि गाने तो हम बनाते हैं. सिर्फ वो नाचती है, शर्म नहीं है, लिहाज नहीं है. पता नहीं क्या-क्या करती फिरती है, बहुत कुछ सुना है. अगर मैं खुश हूं अपनी लाइफ में तो आपको खुशी ही देकर जाऊंगी लेकिन जो लोग खाली बैठे हैं, जिन लोगों को कोई काम धंधा ही नहीं है, अपनी बीवी से कोई परेशान है,कोई पति से परेशान है वो करेगा क्या. इंस्टाग्राम ही तो खोलना है बस, फ्री है.‘
मुझे टारगेट किया
सपना ने अपनी लाइफ के बुरे दौर को याद किया. उन्होंने कहा,’एक रागिनी गाई थी मैंने, बहुत आर्टिस्ट्स ने पहले भी गाई थी वो, उसमें कुछ 36 जात की वो रागिनी थी.मेरे ऊपर SCST एक्ट लगा दिया गया था कि मैंने शेड्यूल कास्ट को अब्यूज किया है, उनके लिए गलत होला है, जो कि मेरी कोई इंटेशन नहीं थी. मुझे तो पता भी नहीं था कि ये चीजें गलत होती है. मेरे से बड़े दूसरे कलाकारों ने गाया था तो उनपर कभी ध्यान नहीं गया. लेकिन मैंने गा दिया उस वक्त पर सपना नाम चल रहा था तो लोगों ने टारगेट करना शुरू कर दिया.’
15 दिन छिपाकर रखा
सपना ने कहा कि लोगों ने उन्हें गालियां बकनी शुरू कर दी. गालियों से ज्यादा सपना इससे तंग आ गई थी कि मेरी मां लोगों से मदद मांग रही है और वो लोग हेल्प कम और हंसी ज्यादा उड़ा रहे थे. सपना ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें 15 दिनों तक एक कमरे में छिपाकर रखा था ताकि कोई उन्हें ले न जाए.
7 दिन बेहोश रही
गंदी-गंदी बातें होती थी मेरे बारे में और मैं मजबूर हो गई थी सोचने पर कि एक लड़की को कितना टॉर्चर किया जाता है. सपना ने बताया कि तंग आकर मैंने गलत कदम उठा लिया था, मुझे लगने लगा कि मरना ही ठीक होगा. बहुत सारी नींद की गोलियां खा लीं मैंने. 7 दिन मैं बेहोश रही और 7 दिन बाद होश आया. मैंने जब अपनी मां तो देखा तो लगा कि बहुत गलत कर रही थी. बाद में मैंने सीख लिया कि मुसीबत कैसी भी हो उससे लड़ना है.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: स्टेज पर एक-दूसरे को आंख दिखाएंगी अनुपमा और राही, डांस फिनाले में आएगा बड़ा ट्विस्ट