बार-बार पार्लर जाने का झंझट खत्म, घर पर ही बनाएं होममेड फेस पैक और पाएं नेचुरल ग्लोइंग स्किन

आजकल ज्यादातर महिलाएं घर, बच्चों, ऑफिस और रसोई के कामों में इतनी बिजी रहती है कि खुद की केयर के लिए टाइम निकालना मुश्किल हो जाता है. पूरे दिन की थकान चेहरे पर साफ दिखाई देती है. स्किन बेजान, थकी हुई और मुरझाई हुई लगने लगती है. ऊपर से धूप, धूल और प्रदूषण भी अपना असर दिखाते हैं. ऐसे में हर बार पार्लर जाकर महंगे फेशियल और स्किन ट्रीटमेंट करवाना न तो हर किसी के लिए पॉसिबल नहीं है और न ही जरूरी है.
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में ही कुछ ऐसी नॉर्मल चीजें छुपी हुई हैं, जो मिलकर एक ऐसा जादुई फेस मास्क बना सकती हैं जिससे आपकी स्किन फिर से फ्रेश, ग्लोइंग और हेल्दी दिखने लगेगी. चलिए आज हम आपको एक ऐसा होममेड मास्क बताते हैं जो आपकी स्किन को नेचुरल हाईलाइट देगा.
नेचुरल ग्लो और हाईलाइट के लिए जादुई फेस मास्क
नेचुरल ग्लो और हाईलाइट के लिए फेस मास्क बनाने को एक साफ कटोरी में बेसन, दही, हल्दी और शहद को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को अपने साफ चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं. अब इसे 15 मिनट के लिए सूखने दें. जब मास्क सूख जाए तो हल्के हाथों से रगड़ते हुए ठंडे पानी से धो लें. यह मास्क आपकी स्किन की गहराई से सफाई करता है, चेहरे पर नेचुरल चमक और फ्रेशनेस लौटाता है, डेड स्किन हटाकर नया निखार लाता है साथ ही स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनाता है.
टैन हटाने के लिए घरेलू पैक
अगर आपकी स्किन पर धूप की वजह से टैनिंग हो गई है तो घर में रखी कुछ चीजों से बना पैक आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए आप टमाटर का गूदा और दही को मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें. इसे चेहरे और खासकर टैनिंग वाली जगहों पर लगाएं, फिर 15-20 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. टमाटर में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो टैन हटाते हैं, वहीं दही स्किन को ठंडक देता है और नमी बनाए रखता है.
यह भी पढ़ें : 6 साल की उम्र में मोटापा और 10 साल की उम्र में डायबिटीज, छोटे-छोटे बच्चों को क्यों हो रहीं लाइफस्टाइल वाली बीमारियां?