Dashcam is mandatory in all cabs running in Jaipur city | जयपुर सिटी में चलने वाली कैब में…

जयपुर कमिश्नरेट पुलिस में महिला सुरक्षा को लेकर जयपुर पुलिस ने एक बड़ा प्लान तैयार किया हैं। इस प्लान के पहले चरण में जयपुर पुलिस कुछ एनजीओ के साथ मिलकर जयपुर सिटी में चलने वाली कैबों में डैशकैम लगाने पर काम करने लगी हैं। साथ ही बाइक पर एक पैनिक बटन
.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर जयपुर पुलिस ने नई पहल शुरू की है ,पहल के तहत अब कैंप गाड़ियों में डैश कैम और पैनिक बटन लगाया जाएगा, पैनिक बटन को राज कोप ऐप से जोड़ा जाएगा ताकि कार या बाइक का उपयोग कर रही महिला,बचियां सुरक्षित सफर कर सके।
शुरुआती स्तर पर 255 कैब गाड़ियों में डैश कैम इंस्टॉल किए जा चुके हैं वहीं अभी और भी कई गाड़ियों में नये डैश कैम्प इंस्टॉल किए जाएंगे। कई बार देखा गया है कि सिंगल महिला कैब और बाइक में सफर करती है तो उनके साथ कुछ लगत होने की सम्भावना बनी रहती हैं। अगर डैश कैम या पैनिक बटन कार-बाइक में होगा और उस की जानकारी महिला को होगी तो वह जब चाहे उस का इस्तेमाल कर खुद को सेफ कर बदमाश को पकड़वा सकती हैं। पैनिक बटन दबाते ही नज़दीकी जयपुर पुलिस तुरंत मौक़े पर पहुंचेगी उन्होंने बताया कि ओला और उबर जैसी कंपनियां भी अपनी गाड़ियों में पैनिक बटन लगवाएंगी जिसे पुलिस के एप से जोड़ा जाएगा।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि वह प्रदेश और देश की महिलाओं को आश्वास करते हैं कि जयपुर सिटी में उन के साथ अगर कोई गलत कर रहा है और वह इन गैजेट्स का एक बार उपयोग कर ले तो वह व्यक्ति कभी-भी पुलिस ने नहीं बचेगा। साथ ही इन गैजेट्स के कार और बाइक में आने के बाद किसी की भी हिम्मत नहीं होगी की वह महिलाओं के साथ गलत हरकत कर सके।
.