Duleep Trophy Semi-Finals 2025: दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में 4 रन बनाकर आउट हुए यशस्वी जायसवाल,…

दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच आज, गुरुवार से शुरू हो गए हैं, दोनों मुकाबले बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चल रहे हैं. दूसरा सेमीफाइनल वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली वेस्ट जोन की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उनके सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद दूसरे ओपनर हार्विक देसाई को दीपक चाहर ने आउट किया. दूसरे सेमीफाइनल में साउथ जोन और नार्थ जोन आमने सामने है.
खलील ने किया जायसवाल को आउट
शार्दुल ठाकुर की कप्तानी वाली वेस्ट जोन में शामिल यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए, वह खलील अहमद का शिकार हुए. इससे पहले यशस्वी ने एक चौका मारा था. उनके साथ हार्विक देसाई ने पारी की शुरुआत की थी, वह चौथे ओवर की पहली गेंद पर कैच आउट हुए. उन्हें दीपक चाहर ने आउट किया. खबर लिखे जाने तक वेस्ट जोन ने 20 ओवरों के बाद 2 विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं. आर्य देसाई 32 और ऋतुराज गायकवाड़ 32 रन बनाकर नाबाद हैं. इन दोनों से अच्छी साझेदारी की उम्मीद है.
श्रेयस अय्यर पर रहेंगी नजर
वेस्ट जोन में अभी शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर का बल्लेबाजी पर आना बाकी है. सभी की निगाहें श्रेयस अय्यर पर भी टिकी रहेंगी. वह एशिया कप में नजरअंदाज किए जाने के बाद से चर्चा का विषय बने हुए हैं.
वेस्ट जोन की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), आर्य देसाई, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर (कप्तान), श्रेयस अय्यर, तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, धर्मेंद्र सिंह जड़ेजा, तुषार देशपांडे, अरजन नागवासवाला.
सेंट्रल जोन की प्लेइंग 11: रजत पाटीदार (कप्तान), यश रटहुड राठौड़, दानिश मालेवार, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, उपेंद्र यादव (विकेट कीपर), सारांश जैन, हर्ष दुबे, दीपक चाहर, खलील अहमद, यश ठाकुर.
पहले सेमीफाइनल में साउथ और नार्थ आमने-सामने
पहला सेमीफाइनल मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी वाली साउथ जोन और अंकित कुमार की कप्तानी वाली नार्थ जोन के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में नार्थ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. खबर लिखे जाने तक साउथ जोन ने बिना विकेट गंवाए 10 ओवरों में 34 रन बना लिए हैं. तनमय अग्रवाल 16 और नारायण जगदीसन 9 रन बनाकर नाबाद हैं.
साउथ जोन की प्लेइंग 11: तनमय अग्रवाल, नारायण जगदीसन (विकेट कीपर), मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), देवदत्त पाडिक्कल, मोहित काले, रिकी भुई, सलमान निजार, तनय त्यागराजन, गुरजपनीत सिंह, एमडी निधीश, वी कौशिक.
नार्थ जोन की प्लेइंग 11: अंकित कुमार (कप्तान), शुभम खजुरिया, यश ढुल, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, कन्हैया वाधावन (विकेट कीपर), साहिल लोटरा, मयंक डागर, एक्विब नबी, युधवीर सिंह, अंशुल कंबोज.