Nepal Criminal Arrested in Gurugram Encounter for Theft Syndicate | गुरुग्राम में नेपाली बदमाश…

एनकाउंटर के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। एक गोली गाड़ी पर लगी, जिससे गाड़ी में छेद हो गया।
हरियाणा में गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच टीम ने नेपाल एक बदमाश को एनकाउंटर के बाद अरेस्ट किया है। आरोपी फेसबुक पर अपना नाम बदलकर भारत में नेपाल मूल के घरेलू नौकरों के साथ दोस्ती कर चोरियों को अंजाम देता था।
.
एनकाउंटर के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आरोपी की पहचान जगत बहादुर (35) के रूप में हुई है। वह नेपाल के कैलाली जिले में टिकनपुर इलाके के वार्ड-9 का रहने वाला है।
आरोपी चोरी करने बस से भारत आता था और वारदात के बाद चोरी के समान को टैक्सी में नेपाल ले जाता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जा से एक पिस्तौल, एक कारतूस, एक बैग, लोहा काटने का कटर, प्लास, पेचकस और घटनास्थल से खाली कारतूस किए बरामद किए हैं। उसके खिलाफ पंजाब और मुंबई में पहले से मामले दर्ज हैं।
गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती नेपाल का बदमाश। इसके पैर में गोली लगी है।
2 पॉइंट्स में जानिए एनकाउंटर की कहानी…
- पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि नेपाल मूल का एक व्यक्ति किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में वजीराबाद से ताऊ देवीलाल पार्क के पिछले वाले रास्ते पर घूम रहा है। बुधवार-गुरुवार की रात करीब 1 बजे पुलिस टीम अपने पास उपलब्ध सभी सुरक्षा उपकरणों सहित बताए स्थान पर पहुंची और तो वहां एक व्यक्ति दिखाई दिया।
- पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा, तो उसने गोली चला दी, जो सरकारी गाड़ी पर लगी। पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज कर आरोपी लगातार पुलिस टीम पर फायर करता रहा तो पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में एक गोली लगी। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया और सेक्टर-10 अस्पताल में भर्ती करवाया।
गुरुग्राम में एनकाउंटर के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम।
आरोपी ने पुलिस को ये बातें बताईं…
- फेसबुक पर नेपाल के नौकरों से दोस्ती करता: पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया है कि जगत बहादुर नेपाल का रहने वाला है। वह अपना नाम बदलकर फेसबुक पर नेपाल के ऐसे लोगों से दोस्ती करता है, जो भारत में किसी के घर में रहकर नौकरी कर रहा हो।
- नौकर दोस्त की मदद से चोरी करता था: उसने बताया कि नौकरों से दोस्ती करने के बाद आरोपी बदले हुए फर्जी नाम से फर्जी ID बनाकर भारत आता और फेसबुक पर बनाए गए दोस्त के साथ मिलकर मकान मालिक व उसके घरवालों को किसी पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश कर देता। इसके बाद मकान से चोरी कर वापस नेपाल चला जाता है।
- मुंबई में भी 20 लाख की चोरी की: आरोपी ने बताया- मैं नेपाल से भारत बस से आता था और चोरी करने के बाद चोरी के सामान को टैक्सी में रखकर वापस नेपाल ले जाता था। अगली बार फिर से नया फर्जी नाम और उसी नाम की फर्जी ID लेकर भारत आता था। पिछले साल मैंने अन्य साथियों के साथ मिलकर मुंबई में भी करीब 20 लाख की चोरी को अंजाम दिया था।
- पिछले महीने ही जेल से बाहर आया: आरोपी ने यह भी बताया कि नेपाल में कैलाली पुलिस ने उसे 14 जुलाई 2025 को महिला साथी बबीता के साथ भारत से चोरी कर लाए सामान को बेचने के आरोप में काबू किया था। इसके बाद 9 अगस्त 2025 को वह नेपाल जेल से बाहर आया। जेल से बाहर आते ही एक दिन बाद 11 अगस्त 2025 को भारत में अगली वारदात को अंजाम देने के लिए चल दिया।
आरोपी पर पंजाब-मुंबई में भी केस दर्ज पुलिस के अनुसार, आरोपी गुरुग्राम में रहकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इसे काबू कर लिया। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड से पता चला कि इसके खिलाफ इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने का 1 गुरुग्राम, 1 पंजाब और 2 उत्तराखंड में दर्ज हैं। एक-एक केस मुंबई और नेपाल में भी है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में कुल 6 राउंड फायर हुए, जिनमें 4 राउंड आरोपी जगत बहादुर ने किए। जबकि, 2 फायर पुलिस टीम ने आरोपी पर किए। इस मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया है।