Vandalism done after breaking into a house in Pali | पाली में मकान में घुसकर की तोड़फोड़: विरोध…

पाली के नया गांव में एक मकान में जबरदस्ती घुसकर तोड़ फोड़ कर कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी।
पाली में छह-सात जने एक मकान में जबरदस्ती घुसे और मारपीट कर मकान में तोड़ फोड़ की और मकान पर कब्जे का प्रयास किया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामले में सात जनों को शांति भंग में गिरफ्तार किया। ट्रांसपोर्ट नगर थाने के ASI ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि पाल
.
मकान पर कब्जा करने की नीयत से आरोपी दीवार तोड़ते हुए।
घटना को लेकर पीड़ित मानाराम बावरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें पाली शहर के सदर थाना क्षेत्र के आकेली गांव निवासी 53 वर्षीय जगदीश पुत्र मंगलाराम, नया गांव निवासी 30 वर्षीय मादाराम पुत्र पन्नाराम, 29 वर्षीय दिनेश पुत्र घेवरराम, पाबूनगर मानपुरा निवासी 19 साल के मोहनलाल पुत्र बुधाराम, नया गांव निवासी 50 वर्षीय रामचंद्र पुत्र गोमाराम, मानपुरा भाकरी निवासी सुरेशनाथ पुत्र चन्द्रनाथ और नया गांव पठान कॉलोनी निवासी मोहम्मद सैयय्द पुत्र अब्दुल जब्बार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। जिसमें घर में जबरदस्ती घुसकर उसके साथ और उसकी पत्नी संतोष के साथ मारपीट करने, तोड़फोड़ करने सहित मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जांच एससी/एसटी सेल के के प्रभारी राजेन्द्रसिंह उज्जवल कर रहे है।