राज्य

Rajasthan Kota Anant Chaturdashi procession, social worker Dr. Durga Shankar Saini, Ganesh ji’s…

ऑपरेशन सिंदूर और सेना के सम्मान पर बनाई गणेश जी की झांकी

कोटा में अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर शहर में समाजसेवी डॉ. दुर्गा शंकर सैनी द्वारा भगवान गणेश की भव्य झांकी का आयोजन किया गया। इस झांकी की विशेषता यह रही कि इसमें भगवान गणेश को भारतीय सेना की ड्रेस में विराजमान दिखाया गया, जो देशभक्ति और सैन्य बलों

.

झांकी में भगवान गणेश को ब्रह्मोस मिसाइल और भारतीय टैंक के साथ प्रदर्शित किया गया, जबकि S-400 मिसाइल सिस्टम का भी प्रतिरूप लगाया गया, जो भारत की रक्षा शक्ति और तकनीकी प्रगति का प्रतीक है। साथ ही, गणेश प्रतिमा को मिट्टी से तैयार कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। भगवान गणपति की सवारी मूषक को भी सेना की वर्दी पहनाई गई, जो झांकी का विशेष आकर्षण रहा।

झांकी में गजानंद एयरलाइंस का भी दृश्य सजाया गया, जो देश की उन्नति और प्रगति का प्रतीक बना।

डॉ. दुर्गा शंकर सैनी पूर्व में भी कई विषयों पर प्रेरणादायक झांकियां प्रस्तुत कर चुके हैं, जिनमें बेटी बचाओ गणपति, पेड़ वाले गणपति, डेंगू-स्वाइन फ्लू से बचाव गणपति, कोरोना भगाओ गणपति, रामलला विराजमान गणपति और 21 किलो का विशाल मोदक विशेष रूप से चर्चा में रहे। उनकी हर पहल सामाजिक संदेश के साथ जनमानस को जागरूक करने का प्रयास रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button