Khatushyamji Darbar decorated with flowers from Thailand | थाईलैंड के फूलों से सजा खाटूश्यामजी…

विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी के दो दिवसीय मासिक मेले का दूसरा दिन है। बाबा श्याम के श्रृंगार के लिए थाईलैंड से फ्लाइट के जरिए मंगाए गए रंग-बिरंगे फूलों से मंदिर को भव्य रूप दिया गया है। देश के कोने-कोने से लाखों श्याम भक्त खाटूधाम पहुंच रहे हैं और पिछल
.
जलझूलनी एकादशी से मंदिर परिसर की 14 लाइनें भक्तों से भरी हुई हैं। भक्तों की सुविधा के लिए प्रशासन और मंदिर कमेटी ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। आज रात 10:30 बजे शयन आरती के बाद मासिक मेले का समापन होगा।
खाटूश्यामजी मंदिर में सुबह श्रृंगार आरती को दौरान भक्तों की भारी उमड़ी।
मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा के लिए 500 होमगार्ड्स, 500 सुरक्षा गार्ड्स और 300 स्थाई सुरक्षा गार्ड्स तैनात किए गए हैं। भक्तों की भीड़ को देखते हुए चारों दिशाओं में अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मंढ़ा से आने वाले वाहनों के लिए 52 बीघा पार्किंग, सांवलपुरा से आने वालों के लिए सांवलपुरा गोशाला के पास, दांतारामगढ़ से आने वालों के लिए श्रीधाम धर्मशाला के पास और लामिया रोड से आने वाले वाहनों के लिए चारण मेला मैदान में पार्किंग की सुविधा है।
दोपहर में नहीं बंद होंगे मंदिर के पट
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मेले के दौरान भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए दोपहर में मंदिर बंद नहीं होगा। सामान्य दिनों में दोपहर 2 से 4 बजे तक मंदिर के पट बंद रहते हैं, लेकिन शनिवार, रविवार, शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी को मंदिर पूरे दिन खुला रहता है। रात में 10:30 बजे शयन आरती के बाद मंदिर बंद होगा।
7-8 सितंबर को बंद रहेगा मंदिर मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 7 सितंबर को पूर्ण चंद्रग्रहण के कारण मंदिर 2 दिनों के लिए बंद रहेगा। 6 सितंबर की रात 10 बजे से मंदिर बंद कर दिया जाएगा। 8 सितंबर को बाबा श्याम का स्नान और तिलक श्रृंगार होगा, जिसके बाद शाम 5 बजे से भक्त दर्शन कर सकेंगे। कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि इस दौरान खाटूश्यामजी न आएं और मंदिर की व्यवस्थाओं में सहयोग करें।
खाटूश्यामजी में मासिक मेले का आज दूसरा दिन है और देशभर से भक्त बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।