बिजनेस

जीएसटी 2.0 का जबरदस्त असर… रॉकेट से भागे ऑटो कंपनियों के शेयर; एक झटके में इतना चढ़ गया भाव

Automobile Stocks Today: जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्स सिस्टम में कई सुधारों को मंजूरी दिए जाने के बाद आज 4 सितंबर, 2025 को ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल आया. ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों की कीमत में आई इस तेजी से निफ्टी ऑटो इंडेक्स 3 परसेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 26,612.20 के आसपास रहा, जो लगभग 11 महीनों में देखा गया अब तक का सबसे हाई लेवल है. 

ऑटोमोबाइल पर इतनी कम की गई जीएसटी 

3 सितंबर को हुई बैठक के दौरान जीएसटी काउंसिल ने सभी छोटी कारों पर जीएसटी को 28 परसेंट से घटाकर 18 परसेंट कर दिया. इसमें 1200 सीसी तक की इंजन कैपेसिटी और  4,000 मिमी से कम लंबाई वाले पेट्रोल, एलपीजी एवं सीएनजी वाहनों और 1,500 सीसी एवं 4,000 मिमी तक लंबाई वाले डीजल कारें शामिल हैं. इस बदलाव के चलते मारुति स्विफ्ट, हुंडई i10, टाटा पंच जैसे कई लोकप्रिय मॉडलों और ब्रेजा व वेन्यू जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमतों में भी 5-7 परसेंट तक की कमी आने की उम्मीद है. सरकार ने छोटी कारों के साथ-साथ मोटरसाइकिल पर भी जीएसटी को घटा दिया है. इसका असर आज बाजार खुलने के साथ ही ऑटो कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला. 

इन कंपनियों के शेयरों में आई तेजी 

आज कारोबार के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टाटा मोटर्स, संवर्धन मदरसन, मारुति सुजुकी जैसे ऑटो शेयरों में 6 परसेंट तक की तेजी देखी गई. 6.41 परसेंट की उछाल के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर 3495 रुपये पर पहुंच गए. इसी तरह से आयशर मोटर्स के शेयर 2.66 परसेंट चढ़कर 6533.50 रुपये पर पहुंच गए. संवर्धन मदरसन, टीवीएस मोटर, मारुति सुजुकी जैसी कई दूसरी ऑटो कंपनियों के शेयर भी 1.5 परसेंट की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. अपोलो टायर्स के शेयर 2.25 परसेंट की उछाल के साथ 496.55 रुपये पर पहुंच गए. 2.29 परसेंट की बढ़ोतरी के साथ यूनो मिंडा के शेयर भी 1312.60 रुपये पर पहुंच गए.  

टाटा, हुंडई के शेयर भी उछले 

आज कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स के शेयर 1.24 परसेंट उछलकर 700.75 रुपये पर पहुंच गए. हुंडई के शेयर भी 1.06 परसेंट चढ़कर 2541.30 पर पहुंच गए. बजाज ऑटो के शेयर में भी 0.89 परसेंट का उछाल आया, जिससे इसकी कीमत 9197.55 रुपये पर पहुंच गए. हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी 1.29 परसेंट की तेजी के साथ 5418.00 रुपये पर पहुंच गए.  हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी 1.29 परसेंट की तेजी के साथ 5418.00 रुपये पर पहुंच गए. MRF के शेयर 1.37 परसेंट की तेजी के साथ 152500 रुपये पर पहुंच गए. 

 

ये भी पढ़ें: 

GST 2.0: सिगरेट का कश लगाना जेब पर पड़ेगा भारी, इन चीजों के इस्तेमाल पर अब खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button