अन्तराष्ट्रीय

US Tariff: ट्रंप के टैरिफ बम के बीच अमेरिकी सांसद से मिले भारतीय राजदूत, जानें क्या कुछ बड़ा…

भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा ने अमेरिकी सांसद ग्रेगरी मीक्स से मुलाकात की है. यह मुलाकात इसलिए अहम है, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘टैरिफ’ नीति का असर भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों पर पड़ा है. ग्रेगरी मीक्स अमेरिका के प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के सदस्य भी हैं. 

जानकारी सामने आई है कि राजदूत विनय क्वात्रा ने ग्रेगरी मीक्स के साथ भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी डेमोक्रेट्स ने बताया कि मीक्स ने पिछले 25 सालों में अमेरिका-भारत की साझेदारी खासतौर पर क्वाड के माध्यम से इस पर कांग्रेस के समर्थन का जिक्र किया.

राजदूत विनय क्वात्रा ने क्या बताया
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेगरी मीक्स ने डोनाल्ड ट्रंप के मनमाने टैरिफ पर चिंता जताई, जो इस महत्वपूर्ण साझेदारी को खतरे में डाल रहे हैं. साथ ही उन्होंने भारत के साथ गहरे संबंधों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. राजदूत विनय क्वात्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि सदन की विदेश मामलों की समिति के वरिष्ठ सदस्य ग्रेगरी मीक्स से मिलने और द्विपक्षीय संबंधों में हाल के घटनाक्रमों से उन्हें अवगत कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. हमारी चर्चा व्यापार, ऊर्जा, हिंद-प्रशांत और आपसी हितों के व्यापक मुद्दों पर केंद्रित रही.

इससे पहले, बुधवार को विनय क्वात्रा ने फ्लोरिडा से रिपब्लिकन सांसद कैट कैमैक के साथ बातचीत की, जिसमें साझा मूल्यों पर आधारित द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया गया. यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब भारत डोनाल्ड ट्रंप की ‘दंडात्मक’ नीतियों से निपट रहा है.

भारत को मिल रहा अमेरिकी सांसदों का समर्थन
पिछले कुछ हफ्तों में कई अमेरिकी सांसदों ने भारत के प्रति लगातार समर्थन दिखाया है. अगस्त की शुरुआत में सांसद मीक्स ने ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पर कहा था कि ये कदम भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत बनाने में सालों की मेहनत को खतरे में डाल सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सभी चिंताओं को आपसी सम्मान और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप सुलझाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें

ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका हुआ मालामाल, अगस्त में बना नया रिकॉर्ड, अमेरिकी कोर्ट ने क्या कहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button