खेल

IND-PAK को पीछे छोड़ कहीं ये टीम न जीत जाए खिताब, एशिया कप से पहले शानदार फॉर्म में है ये खिलाड़ी

क्रिकेट एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसमें कुल 8 टीमें खेलेंगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम खिताब की मजबूत दावेदार है. सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम भी मजबूत दावेदारी पेश करेगी. ये दोनों मजबूत टीमें एशिया कप के पिछले टी20 संस्करण में भी फेवरेट थी लेकिन बाजी मार ली थी श्रीलंका ने, जहां टीम इंडिया फाइनल तक भी नहीं जा सकी थी. इस बार भी श्रीलंका का एक खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहा है, पूरी टीम भी अच्छी दिख रही है और खिताब के लिए मजबूती से अपनी दावेदारी पेश करेगी.

टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका क्रिकेट टीम एशिया कप की चैंपियन है, उन्होंने पिछले संस्करण (2022) में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब जीता था. वह टी20 में श्रीलंका का पहला खिताब था, इससे पहले टीम 5 बार ओडीआई फॉर्मेट में एशियाई चैंपियन रह चूकी है. श्रीलंका ने 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में ओडीआई फॉर्मेट में एशिया कप जीता है.

तगड़े फॉर्म में हैं पथुम निसांका

श्रीलंका के प्लेयर पथुम निसांका एशिया कप से पहले शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वह अभी टीम के साथ ज़िम्बाब्वे में हैं, जहां वनडे के बाद टी20 सीरीज खेली जा रही है. वनडे सीरीज के दौरान निसांका ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने पहले मैच में 76 और दूसरे वनडे में 122 रन की कमाल पारी खेली. उन्हें फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच और सीरीज का भी सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया.

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भी पथुम निसांका ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की, उन्होंने 32 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 55 रन बनाए.

एशिया कप 2025 में मजबूत दावेदारी पेश करेगी श्रीलंका

सनथ जयसूर्या जब से श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच बने हैं, हर क्षेत्र में टीम में सुधार देखा गया है. टीम ने पिछले साल अक्टूबर में वेस्टइंडीज को 3 टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से हराया था. वेस्टइंडीज टी20 फॉर्मेट में अच्छी टीम मानी जाती है. इसके बाद टीम ने नवंबर में न्यूजीलैंड से खेली गई 2 मैचों की टी20 सीरीज ड्रा पर समाप्त की थी. हालांकि इसके बाद दिसंबर-जनवरी में हुई 3 मैचों की सीरीज श्रीलंका 1-2 से हार गई थी.

एशिया कप के लिए श्रीलंका स्क्वाड

चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button