The gauge of Jawai Dam crossed 58.15 feet | जवाई बांध का गेज पहुंचा 58.15 फीट पार: रेडियो नदी…

पाली जिले के रोहट क्षेत्र के सिणगारी से जेतपुर की तरफ जाने वाले रोड पर 14 घंटे बंद रखने के बाद गुरुवार सुबह 7 बजे फिर से खोला गया। अभी भी रोड पर डेढ़ से दो फीट पानी बह रहा है। जिसके बीच से वाहन चालक निकल रहे है।
पाली जिले के सुमेरपुर के निकट स्थित जवाई बांध के गेज में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। गुरुवार सुबह बांध का गेज 58.15 फीट पार पहुंच गया है। ऐसे में उसके गेट कब खोलने की स्थिति बनने पर किया एक्शन प्लान रहेगा इसको लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे है। इधर र
.
पाली जिले के रोहट क्षेत्र के सिणगारी गांव के निकट सड़क पर तीन-चार फीट पानी बहने के चलते बुधवार शाम को पुलिस ने झाडिया रखकर रास्ता बंद करवाया। जिसे गुरुवार सुबह 7 बजे पानी कम होने पर खोला गया।
रोहट-जालोर रोड किया 14 घंटे तक बंद पाली जिले के रोहट क्षेत्र के रेडियो नदी फिलहाल उफान पर चल रही है। ऐसे में रोहट से जालोर की तरफ जाने वाले स्टेट हाईवे को झाड़िया रखकर पुलिस ने करीब 14 घंटे तक बंद रखवाया। ताकि किसी तरह का हादसा न हो। सिणगारी गांव के पास रोड पर पानी बह रहा है। ऐसे में जेतपुर से रोहट आने की तरफ आने के लिए ऑप्शनल रोड चोटिला-बिठू-मोरिया गांव का इस्तेमाल करने के सलाह पुलिस ने क्षेत्रवासियों को दी है। रोहट SHO पाना चौधरी ने बताया कि सिणगारी के पास सड़क पर करीब चार फीट तक पानी बह रहा था। ऐसे में बुधवार शाम करीब पांच बजे इस रोड को बंद किया। गुरुवार सुबह पानी का लेवल कम होने पर सुबह करीब 7 बजे फिर से रास्ता खोला है ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। अभी भी वहां डेढ़ से दो फीट पानी सड़क पर बह रहा है। लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है।
पाली जिले के सोनाई मांझी से आईचिया गांव की तरफ जाने वाली रपट पर बुधवार शाम को बाइक सवार नदी में गिर गया। जिसे ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया।
बाइक सवार नदी में गिरा, ग्रामीणों ने बचाया पाली जिले के सोनाई मांझी से आईचिया की तरफ जाने वाली नदी की रपट पर बुधवार शाम को एक बाइक सवार स्लीप होकर नदी में गिर गया। समय रहते हुए ग्रामीणों ने उसे बचाकर बाहर निकाल दिया वरना हादसे का शिकार हो जाता। ग्रामीणों का कहना है कि आईचिया, बुधवाड़ा, केनपुरा, वडेरावास, सदावास, गुर्जरों का ढाणा, देवासियों की ढाणी की तरफ जाने के लिए ग्रामीणों को इस रास्ता का उपयोग करना पड़ता है। लेकिन रपट पर पानी बहने के कारण ग्रामीण परेशान है। जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है। सोनाई मांझाी के राजूसिंह सिसोदिया और आईचिया गांव के भगतसिंह राजपूत ने बताया कि इस नदी की रपट पर गुरुवार सुबह भी दो से तीन फीट तक पानी बह रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।