Happy Janmashtami 2025 Wishes: जन्माष्टमी शुभकामनाएं

Happy Janmashtami 2025 Wishes: नंद घर आनंद भयो जय हो नंदलाल की…15 और 16 अगस्त को देश-विदेश में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी. ये पर्व खुशी, भक्ति और सांस्कृतिक गर्व का प्रतीक है. कान्हा के जन्मोत्सव पर मंदिर और घर में विशेष सजावट की जाती है, भजन, दही हांडी, हवन, धार्मिक अनुष्ठान, रासलीला का आयोजन होता है. जन्माष्टमी हर उम्र और पृष्ठभूमि के लोगों को जोड़ती है. इस साल जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अपनों को ये मैसेज, कोट्स, संदेश भेजकर उन्हें इस पर्व की बधाई दें.
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
कण कण में है उनका वास,
गोपियों संग जो रचाएं रास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया,
वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है.
शुभ जन्माष्टमी
राधा के संग खेलें फाग
कान्हा संग हर दिन राग।
सुख-शांति घर में लाएं,
सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं
कृष्ण की भक्ति को दिल में सजाएं,
आपका जीवन खुशियों से भर जाएं,
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,
प्यार-प्यारे है हमारे नंदलाल,
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया.
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
गोकुल का राजा, माखन चोर,
राधा संग जिसने बांधी डोर।
आओ सब गुण उनके गाएं,
जन्माष्टमी उत्सव मनाएं
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
कान्हा की बंसी की मधुर तान
भर दे जीवन में खुशियों की जान।
जन्माष्टमी का पावन त्यौहार,
लाए आपके घर सुख-संसार।
माखन चोर, नंदलाल प्यारे,
सबके मन को भा जाए।
Janmashtami 2025: कान्हा का वो अनोखा मंदिर, जहां हैं श्रीकृष्ण की मूंछ वाली प्रतिमा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.