Dhanraj Dadhich’s book was released in Dubai | दुबई में धनराज दाधीच की पुस्तक का हुआ विमोचन:…

धनराज दाधीच की नई पुस्तक ‘कोई उर्मिला से भी पूछे’ का विमोचन दुबई में दाधीच जयंती के अवसर पर किया गया।
जयपुर निवासी प्रसिद्ध कवि एवं गीतकार धनराज दाधीच की नई पुस्तक ‘कोई उर्मिला से भी पूछे’ का विमोचन दुबई में दाधीच जयंती के अवसर पर किया गया। यह पुस्तक विशेष रूप से लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला पर केंद्रित है, जिसमें उनके प्रेम और विरह को समर्पित 64 गीत संक
.
दुबई प्रवासी विक्रम दाधीच ने बताया कि इस अवसर पर धनराज दाधीच को प्रथम ‘दाधीच गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में धनराज ने अपने एकल काव्य पाठ से सभी श्रोताओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में धनराज ने अपने एकल काव्य पाठ से सभी श्रोताओं का मन मोह लिया।
धनराज दाधीच अब तक हिंदी और राजस्थानी में एक हजार से अधिक गीत लिख चुके हैं। उनके कई गीत जैसे ‘बन्नी’, ‘गांव गली चौबारा’, ‘बना जद चाले’, ‘ये मन’, गलतफेमियां’, ‘मन्ने हो गयो है प्यार’, ‘नैना रा कटोरा’, ‘चांद की बात’, ‘मूमल’, ‘थारे बिन नहीं सरे’, राजस्थानी हां म्हे’ और ‘मिजाजन’ को मिलियंस व्यूज मिले हैं। हाल ही में उन्हें ‘उत्कृष्ट गीतकार सम्मान’ से भी नवाजा गया है।
यह पुस्तक विशेष रूप से लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला पर केंद्रित है, जिसमें उनके प्रेम और विरह को समर्पित 64 गीत संकलित किए गए हैं।