Rajasthan Kota’s KEDL power cut for three to four hours, power company shutdown today due to…

कोटा शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही निजी कंपनी KEDL की ओर से विद्युत लाइनों के रखरखाव का कार्य गुरुवार को जारी रहेगा। इसी कारण शहर के कई इलाकों में 3 से 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
.
इन इलाकों में रहेगी कटौती
दोपहर 12 से 2 बजे तक: अजय आहूजा नगर, पुलिस चौकी के पास, उड़िया बस्ती रंगबाड़ी योजना, घरौंदा योजना, विनोबा भावे नगर और यूआईटी सर्किल।
सुबह 10 से 11 बजे तक: सोफिया स्कूल, तेजाजी मंदिर पुरोहितजी की टापरी, मुक्ति धाम काला तालाब और शिवाजी कॉलोनी स्थित महादेव मंदिर।
सुबह 10 से दोपहर 2:30 बजे तक: हरिजन बस्ती नयापुरा, बृजराज कॉलोनी और मुक्ति मार्ग रोड।
सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक: आदर्श नगर, सुमन विहार प्रथम, द्वितीय, तृतीय और पार्श्वनाथ एन्क्लेव।
सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक: महावीर नगर द्वितीय और महावीर नगर तृतीय के सेक्टर 1 से 8 तक।
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक: भदाना कृषि क्षेत्र, केला देवी धाम, श्याम वाटिका, श्रीनाथ रेजीडेंसी और आसपास के इलाके।