Himachal Pradesh Heavy Rainfall Landslide flash flood Alert LIVE Photos Video Update; Kullu…

कुल्लू के अखाड़ा बाजार में लैंडस्लाइड से दो घर जमींदोज।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही नहीं थम रही। कुल्लू के अखाड़ा बाजार में आज सुबह तड़के लैंडस्लाइड से दो घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत 6 लोग मलबे में फंस गए हैं। एनडीआरएफ और लोकल पुलिस ने तीन लोगों का सुरक्
.
कुल्लू के ही देवधार में लैंडस्लाइड से 5 घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। इन्हें आज खाली करवा दिया गया है।
वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने भरमौर में फंसे मणिमहेश यात्रियों के रेस्क्यू के लिए केंद्र से 5 हेलिकॉप्टर मांगे है। भरमौर में अभी भी 700 लोग फंसे हुए है। सड़कें क्षतिग्रस्त होने से लोग घरों को नहीं जा पा रहे।
मौसम विभाग ने आज सुबह 10 बजे तक किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रखी है। अगले कल कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर में यलो अलर्ट दिया गया है।
भारी बारिश से प्रदेश 5 नेशनल हाईवे समेत 1359 सड़कें बंद पड़ी हैं। प्रदेश में इस मानसून सीजन में सामान्य से 46 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। एक जून से 2 सितंबर के बीच 630.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 921.4 मिलीमीटर बादल बरस चुके हैं।
भारी बारिश से नुकसान के PHOTOS…
कुल्लू के अखाड़ा बाजार में दो घर जमींदोज।
कुल्लू के लॉरेन में घर के सामने की जमीन धंस रही। इससे घर पूरी तरह असुरक्षित हो गया है।
कुल्लू के लॉरेन में घर के आगे की जमीन धंसने से असुरक्षित हुआ घर।