Emphasis on adopting a healthy lifestyle in Pali | पाली में स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर दिया बल:…

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित वर्कशॉप को संबोधित करते हुए वक्ता।
आरोग्य भारती जिला पाली की ओर से “स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत” विषय पर सेहत प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय (राष्ट्रीय संगठन सचिव, आरोग्य भारती) ने स्वस्थ जीव
.
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित वर्कशॉप में मौजूद अतिथि।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बांगड़ हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ कैलाश परिहार ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ. गोविंद प्रसाद गुप्ता (प्रांत अध्यक्ष, आरोग्य भारती, जोधपुर प्रांत) एवं संजीवन कुमार (राजस्थान एवं उत्तर क्षेत्रीय संगठनक, आरोग्य भारती) रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में आरोग्य भारती की कार्यप्रणाली और उद्देश्यों का परिचय दिया। साथ ही प्रियंका झाबक (अखिल भारतीय मधुमेह प्रबंध प्रमुख) की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विभाग संघचालक सुरेश माथुर मौजूद रहे। मंच संचालन का दायित्व डॉ. अखिल व्यास (जिला सचिव, आरोग्य भारती पाली) ने निभाया। इस दौरान पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख भी मौजूद रहे। इस दौरान 29 अगस्त को आयोजित स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी परीक्षा के विजेताओं को पारितोषिक वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रतनलाल श्रीवास्तव, विजयराज सोनी, डॉ. मोतीलाल मेवाड़ा, राजू दास वैष्णव, गणपतलाल सेन, डॉ. हेमंत चौधरी, डॉ. अंकित अवस्थी, सूर्यप्रकाश व्यास, राजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश पटेल, भुवन दवे, राजेश त्रिवेदी, अर्जित सहित अनेक कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए। यह आयोजन आरोग्य भारती की “स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार, स्वस्थ ग्राम, स्वस्थ राष्ट्र” की संकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।