मनोरंजन

इस फिल्म ने कर दी ‘परम सुंदरी’, ‘कुली’-‘वॉर 2’ की छुट्टी, हर दिन कर रही धमाकेदार कमाई, अब बनाने…

डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित कल्याणी प्रियदर्शन की सुपरहीरो फिल्म ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. नैस्लेन और सैंडी स्टारर इस फिल्म ने अपनी यूनिक कहानी से दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया है इसी के साथ इसे देखन के लिए सिनेमाघरों में खूब दर्शक उमड़ रह हैं चलिए यहां जानते हैं ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ ने रिलीज के सात दिनों में कितनी कमाई कर ली है?

‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ ने सातवें दिन कितना किया कलेक्शन
‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’  की शुरुआत अच्छी हुई थी और फिर इसने ओपनिंग वीकेंड पर भी शानदार कमाई की और अपने पहले हफ्ते में भी इसी मजबूती को बरकरार रखा. वहीं रिलीज के 7वें दिन यानी बुधवार, 3 सितंबर, 2025 को इसने भारत में सभी भाषाओं में लगभग 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि पिछले दिनों की तुलना में इसका कलेक्शन थोड़ी कम रहा  लेकिन फिर भी इसने सिनेमाघरों में तमाम फिल्मों से ज्यादा कमाई की है. इसके साथ ही, सात दिनों के बाद फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 46 करोड़ रुपये हो गया है. अगर यही रफ्तार जारी रही, तो यह आज या कल में 50 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगीय

लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ का सातवें दिन का ऑक्यूपेंसी
अपने सातवें दिन, फिल्म ने मलयालम में कुल 48.49% और तेलुगु में 19.35% ऑक्यूपेंसी दर्ज की. ये आँकड़े दर्शाते हैं कि विशेष रूप से मलयालम दर्शक इसकी सफलता की रीढ़ रहे हैं.

लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
घरेलू कमाई के अलावा, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी शानदार है. सिर्फ छह दिनों में इसने दुनियाभर में 93.75 करोड़ रुपये कमाए, जिससे विभिन्न बाजारों में इसकी मजबूत अपील साबित हुई है.

डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • पहला दिन (गुरुवार)- 2.7 करोड़ रुपये
  • दूसरा दिन (शुक्रवार)-4 करोड़ रुपये
  •  तीसरा दिन (शनिवार)- 7.6 करोड़ रुपये
  •  चौथा दिन (रविवार)-10.1 करोड़ रुपये
  • पांचवां दिन (सोमवार)- 7.2 करोड़ रुपये
  • छठा दिन (मंगलवार)- 7.65 करोड़ रुपये
  • सातवाँ दिन (बुधवार)-6.75 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
  •  7 दिनों का टोटल कलेक्शन- 46.00 करोड़ रुपये

लोकाह: चैप्टर 1: चंद्रा’ की कहानी क्या है?
यह फिल्म कल्याणी प्रियदर्शन द्वारा स्टारर एक यक्षी (पिशाच) चंद्रा की कहानी है.उसे सुपरहीरो के एक समूह के नेता मूथोन द्वारा बुलाया जाता है, जिसे ममूटी ने आवाज़ दी है. अपने मिशन के लिए स्वीडन से बेंगलुरु पहुंची चंद्रा का आगमन सब कुछ बदल देता है. उसका पड़ोसी सनी, जिसका किरदार नैसलेन ने निभाया है, तुरंत उससे प्यार करने लगता है, लेकिन जल्द ही खुद को मुसीबत में पाता है. इस बीच, सैंडी का किरदार, पुलिस अधिकारी नचियप्पा, चंद्रा को उसके मकसद में कामयाब होने से रोकने की ठान लेता है.

ये भी पढ़ें:-Coolie Box Office Collection Day 21: ‘कुली’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिकना हुआ मुश्किल, क्या अब टूट जाएगा फिल्म का 300 करोड़ी बनने का सपना

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button