पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली पर लगे रेप के आरोप में कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानिए क्या हुआ

पाकिस्तानी क्रिकटर हैदर अली को कुछ दिन पहले लंदन में उस समय गिरफ्तार कर लिया था, जब वह पाकिस्तान शाहीन टीम की तरफ से खेलने लिए गए हुए थे. हैदर जब मेलबर्न क्रिकेट क्लब के खिलाफ कैंटरबरी मैदान में खेलने के लिए उतरे तो उस समय मैनचेस्टर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन पर एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी महिला ने रेप का आरोप लगाया था. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी उन्हें सस्पेंड कर दिया था, अब क्रिकेटर को बड़ी राहत मिली है, कोर्ट से उन्हें बड़ी राहत मिली है.
निर्दोष पाए गए हैदर अली
24 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए 37 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन पर ब्रिटिश-पाकिस्तानी महिला ने रेप का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. ये मामला लंदन की एक कोर्ट में चल रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक सबूतों के अभाव में कोर्ट ने इस मामले को रद्द करने का फैसला दिया है. हैदर अली का बचाव बैरिस्टर मोईन खान ने किया, जो आपराधिक कानून विशेषज्ञ हैं.
महिला द्वारा रेप का आरोप लगाने के बाद पुलिस ने तुरंत पाकिस्तानी क्रिकेटर को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि कोर्ट ने उन्हें जमानत देते हुए आदेश दिया था कि वह अभी अपने देश (पाकिस्तान) नहीं लौट सकते.
महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि वह 23 जुलाई 2025 को मैनचेस्टर के एक होटल में क्रिकेटर हैदर अली से पहली बार मिली थी. इसके बाद एशफोर्ड में दोनों 1 अगस्त को फिर मिले. करीब 15 दिन पहले महिला ने ये रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि पुलिस ने अब हैदर अली को कहीं भी जाने की स्वतंत्रा दे दी है. अली को उनका पासपोर्ट लौटा दिया गया है, अब वह स्वदेश या यूके से कहीं भी जा सकते हैं.
पीसीबी ने किया था निलंबित
हैदर अली ने पाकिस्तान के लिए 35 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 505 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 वनडे मैच भी खेले हैं. 24 वर्षीय हैदर शुरुआत से ही अपने ऊपर लगे रेप के आरोपों को झूठा बताते रहे. उन्होंने पुलिस को बताया था कि महिला के साथ उन्होंने कुछ गलत नहीं किया. हालांकि उन्होंने ये स्वीकार किया था कि दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. रेप के आरोपों के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें निलंबित किया था. अब जब उन पर लगे आरोपों पर कोर्ट ने उन्हें राहत दी है तो पीसीबी का निलंबन भी जल्द हट सकता है.