‘विंक गर्ल’ प्रिया वॉरियर याद है जो कभी थी नेशनल क्रश? जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी में बनी…

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘परम सुंदरी’ चर्चा में बनी हुई है. फिल्म के गाने भी छाए हुए हैं. फिल्म की कहानी नॉर्थ इंडियन लड़का और साउथ इंडियन लड़की की लव स्टोरी दिखाई गई है. फिल्म 29 अगस्त को रिलीज हुई थी. एक तरफ जहां फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ फिल्म ट्रोल्स के निशाने पर भी है. फिल्म में जाह्नवी कपूर के मलयाली एक्सेंट को लेकर ट्रोलिंग हुई.
बैकग्राउंड एक्टर के रोल दिखीं प्रिया वॉरियर
अब फिल्म एक और कारण से खबरों में हैं. लोगों ने फिल्म में प्रिया प्रकाश वॉरियर को नोटिस किया. ये वो ही प्रिया हैं, जो 2019 में ‘विंक गर्ल’ के नाम से फेमस हुई थीं. फिल्म में वो बैकग्राउंड रोल में नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल प्रिया वॉरियर का सीन
सोशल मीडिया पर फिल्म की एक क्लिप वायरल है. इस सीन में सिद्धार्थ मल्होत्रा (परम) और उनके दोस्त जग्गी भीड़ में वॉक करते हैं. सीन में सपोर्टिंग रोल निभाने वाली मलयाली एक्ट्रेस तनवी राम भी नजर आ रही हैं. इसी बीच फैंस की नजर प्रिया पर पड़ती है. वो इन स्टार्स के पीछे खड़ी होती हैं. प्रिया को व्हाइट साड़ी में देखा गया. उन्होंने इस साड़ी को रेड ब्लाउज के साथ पेयर किया. साथ ही बालों को हाफ टक किया था.
बता दें कि प्रिया प्रकाश को 2019 में नेम-फेम मिला था. वो फिल्म Oru Adaar Love के एक सीन से वायरलहो गई थीं. इसमें वो विंक करती दिख रही थी. प्रिया नेशनल क्रश बन गई थीं. रातोरात स्टार बनने के बाद प्रिया को फिल्म में लीड रोल में ले लिया गया था. प्रिया मलयालम, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करती हैं. प्रिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर की शक्ल-अक्ल का पति फहाद ने नेशनल टीवी पर उड़ाया मजाक! एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब