Second accused of running online gaming betting arrested | ऑनलाइन गेमिंग सट्टा चलाने वाला दूसरा…

उदयपुर की हाथीपोल थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग सट्टा के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले दूसरे वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि आरोपी अर्पित सिंह चौहान(25) पिता विजय सिंह चौहान निवासी सिमलवाड़ा, डूंगरपुर को बुधवार र
.
थानाधिकारी ने बताया कि 31 अगस्त 2025 को अंबामाता थाना क्षेत्र के देवाली चौराहा स्थित एक मकान में ऑनलाइन गेमिंग सट्टा चलाते हुए आरोपी मयंक सिह रत्नावत को गिरफ्तार किया था। जिससे 6-6 मोबाइल, सिम, 7 एडीएम कार्ड और कई चेक जब्त किए थे।
रिमांड के दौरान आरोपी रत्नावत ने बताया था कि वह, अर्पित और नवल शर्मा मिलकर डायमंड एक्सचेंज नाम की वेबसाइट चलाते हैं। जिसके माध्यम से फुटबॉल, टेनिस आदि खेलों पर ऑनलाइन बेटिंग कराते थे। ग्राहकों को आईडी दिलवाने, कॉइन रिचार्ज के नाम पर भुगतान लेकर सट्टा खिलाते थे और रुपए कमाते थे। तीसरा मुख्य आरोपी बिजली विभाग का टेक्निशियन नवल शर्मा फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
आईडी देने के पैसे लेते, फिर कॉइन रिचार्ज करते आरोपी वाट्सऐप के जरिए ग्राहक आरोपी मयंक व अर्पित से आईडी प्राप्त करने के लिए सम्पर्क करते थे। आईडी प्राप्त करने से पहले आरोपी ग्राहक को क्यूआर कोड भेजते, जिसके माध्यम से ग्राहक पेमेंट करता और उन्हें आईडी उपलब्ध कराई जाती।
इसमें ग्राहक को कॉइन रिचार्ज की जरूरत होती तो वे इनसे वापस सम्पर्क करते। आरोपी उन्हें पैसे के जरिए कॉइन का रिचार्ज कर देते। इसके बाद ग्राहक ऑनलाइन गेम खेलला शुरू कर देता। इस काम के लिए फर्जी सिमों का उपयोग किया जाता।