US Open 2025: टेनिस कोर्ट पर हाई ड्रामा, फैन ने की जैनिक सिनर का बैग खोलने की कोशिश और फिर…

US Open 2025: न्यूयॉर्क में चल रहे यूएस ओपन 2025 में सोमवार को एक अजीब और हैरान करने वाली घटना देखने को मिली. इटली के स्टार टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर जब अपना मैच जीतने के बाद दर्शकों से मिलने पहुंचे तो एक फैन ने उनकी प्राइवेसी में दखल देने की कोशिश की. वह फैन फोटो खिंचवाने के बहाने सिनर के बैग में हाथ डालने लगा. हालांकि, सुरक्षाकर्मी ने तुरंत उसे पकड़ लिया और बड़ी गड़बड़ी टल गई.
मैच के बाद फैन ने किया कुछ ऐसा
सिनर ने चौथे दौर के मुकाबले में कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर बुब्लिक को आसानी से शिकस्त दे दी. उन्होंने यह मैच 6-1, 6-1, 6-1 के एकतरफा स्कोर से जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. जीत के बाद सिनर दर्शकों की तरफ गए और उन्हें तौलिए बांटने और फोटो खिंचवाने लगे. इसी दौरान एक फैन अचानक उनके बैग को खोलने लगा. यह देखकर पास खड़े गार्ड ने फौरन उस शख्स का हाथ पकड़ लिया और सिनर को फौरन टेनिस कोर्ट से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. यह पूरा वाकया कैमरों में कैद हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है.
la faccia scazzata alla fine (giustamente) che brutto quando approfittate della disponibilità di una persona pic.twitter.com/Ms4wZ60988
— sconnessa (@alexiuss11) September 2, 2025
अब सेमीफाइनल में करेंगे कमाल
सिनर इस समय शानदार फॉर्म में हैं. अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना अपने ही देश के साथी खिलाड़ी लोरेंजो मुसेटी से होगा. टेनिस एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह मैच बेहद रोमांचक हो सकता है.
सिनर का लक्ष्य इस बार टूर्नामेंट का खिताब जीतना है. अगर वह सफल होते हैं तो यह उनका दूसरा यूएस ओपन टाइटल और करियर का पांचवां ग्रैंड स्लैम होगा. इसके साथ ही वह मौजूदा विश्व नंबर-1 कार्लोस अलकराज को पीछे छोड़कर रैंकिंग की दौड़ में भी मजबूत दावेदारी पेश कर सकते हैं.
यूएस ओपन में बार-बार अजीब वाकये
यह पहला मौका नहीं है जब इस साल के यूएस ओपन में इस तरह की घटना हुई हो. कुछ दिन पहले पोलैंड की एक निर्माण कंपनी के CEO पियोत्र स्जेजरेक ने भी इसी तरह की हरकत की थी. उन्होंने मैच के बाद एक युवा फैन की टोपी ले ली थी. बाद में उन्हें इसके लिए माफी भी मांगनी पड़ी थी.
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने आयोजकों के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है. खिलाड़ियों की सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर सवाल उठने लगे हैं.