राज्य

Jaisalmer farmer’s body will be taken to Dangri village | जैसलमेर किसान की बॉडी लेकर जाएंगे…

जैसलमेर के डांगरी गांव के पास रात में खेत में सो रहे किसान पर बदमाशों ने हमला करने से मौत हो गई। इसको लेकर आक्रोशित परिजन और समाज के लोग बाड़मेर मॉर्च्युरी के आगे धरने पर बैठे गए। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग और न्याय को लेकर प्रदर्शन रात को भी चलता

.

दरअसल, सांगड़ थाना इलाके में खेत सिंह (50) निवासी डांगरी के साथ मंगलवार रात को मारपीट हुई है। गंभीर हालत में उसे फतेहगढ़ अस्पताल ले गए, जहां से बाड़मेर रेफर कर दिया। बाड़मेर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना में शामिल 3 आरोपियों लाडू खान, आलम खान और खेते खान को डिटेन किया है और आरोपियों की गाड़ी को भी जब्त किया है। प्राथमिक रूप से हत्या का कारण शिकार रोकने की घटना बताई जा रही है। बुधवार शाम को डांगरी गांव में टायर ट्यूब की दुकान समेत 4 केबिन जले हैं। इसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। हालात काबू में हैं। ग्रामीणों को घरों में ही रहने की अपील की गई है। गांव में फिलहाल किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।

बाड़मेर मॉर्च्युरी के बाहर बैठे परिजन व समाज के लोग।

भाजपा नेता स्वरूपसिंह ने बताया कि बाड़मेर मॉर्च्युरी से खेतसिंह की बॉडी को उनके पैतृक गांव ले जाया गया। लोगों के अधिक से अधिक पहुंचने का आह्वान किया गया है। वहां पहुंचने के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

धरना देकर किया प्रदर्शन

खेतसिंह की मौत के बाद परिजनों व समाज के आक्रोशित लोगों ने बाड़मेर मॉर्च्युरी के आगे धरने पर बैठ गए। धरना दूसरे दिन गुरुवार को सुबह तक धरना तक चलता रहा है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button