खेल

Shortest lived players in T20Is: सबसे कम उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले खिलाड़ियों में…

Shortest lived players in T20Is: क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है. फैन्स अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स से बेहद प्यार करते हैं. वो उन्हें हमेशा कामयाब और खुश देखने की दुआ करते हैं. हालांकि कई फैन्स को तब झटका लगता है जब उनके पसंदीदा क्रिकेटर असमय दुनिया छोड़कर चले जाते हैं. कई ऐसे क्रिकेट प्लेयर्स हैं जो बहुत जल्दी दुनिया छोड़कर चले गए. टी20 इंटरनेशनल में भी कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनका सफर हादसो के चलते छोटा रहा है. आज हम बात करेंगे उन खिलाड़ियों की, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट तो खेला लेकिन बहुत कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. 

ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूजेस: 25 साल की उम्र में दुनिया से विदाई

कुल T20Is – 1 मैच

ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज फिलिप ह्यूजेस क्रिकेट के बड़े सितारे माने जाते थे. उन्होंने 26 टेस्ट खेले, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उन्हें सिर्फ एक मैच ही खेलने का मौका मिला. साल 2014 में शील्ड मैच के दौरान फिलिप 63 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी एक शॉर्ट बॉल उनकी गर्दन पर लगी. कुछ ही पल बाद वे मैदान पर गिर पड़े. दो दिन तक अस्पताल में जिंदगी से लड़ने के बाद उनकी मौत हो गई. उस समय उनकी उम्र केवल 25 साल 362 दिन थी.

उनकी अचानक मौत ने पूरी क्रिकेट दुनिया को हिला दिया और हेलमेट से जुड़ी सुरक्षा पर फिर से सवाल उठाए जाने लगे थे.

अफगानिस्तान के नजीब तारकई: सड़क हादसे में हुई मौत

कुल T20Is – 12 मैच

अफगानिस्तान के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज नजीब तारकई ने भी बहुत कम उम्र में दुनिया दुनिया को अलविदा कह दिया था. नजीब तराकई ने 2014 में टी20 विश्व कप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. अपने करियर में उन्होंने 12 टी20 इंटरनेशनल और एक वनडे खेला था. 

तारकई ने यूएई, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और हांगकांग जैसी टीमों के खिलाफ मैच खेले. घरेलू क्रिकेट में भी वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन 2 अक्टूबर 2020 को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई. ऑपरेशन के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और 6 अक्टूबर 2020 को 29 साल 247 दिन की उम्र में उनकी मौत हो गई. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button