मनोरंजन

Coolie Box Office Collection Day 21: ‘कुली’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिकना हुआ मुश्किल, क्या अब टूट…

रजनीकांत की मच अवेटेड एक्शन से भरपूर फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी. दमदार शुरुआत के बाद ये फिल्म दूसरे हफ्ते से मंदी का शिकार हुई और अब ये तीसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर और ज्यादा लड़खड़ा गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘कुली’ ने रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे बुधवार को कितनी कमाई की है?

‘कुली’ ने 21वें दिन कितनी की कमाई?
‘कुली’ को यूं तो क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते तक जमकर कमाई की. जहां इसने पहले हफ्ते में 229.65 करोड़ बटोरे तो वहीं दूसरे हफ्ते में 41.85 करोड़ कमाए. वहीं फिल्म को अपने तीसरे वीकेंड में भी थोड़ी बढ़त मिली.  

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे शनिवार को इसने 2.8 करोड़ रुपये और तीसरे रविवार को 3.1 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन जैसा कि हफ़्ते के दिनों में अक्सर होता है, इस बार भी कमाई में गिरावट देखी गई और तीसरे सोमवार को इसके कलेक्शन 66.13% से ज़्यादा की गिरावट आई और यह 1.05 करोड़ रुपये रह गई. तीसरे मंगलवार को यानी 20वें दिन इसकी कमाई 23.81 फीसदी घटी और इसने 1.3करोड़ ही कमाए. वहीं तीसरे बुधवार को 21वें दिन फिर इसका कलेक्शन गिर गया है.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे बुधवार को 1 करोड़ कमाए हैं.
  • इसके बाद इसका 21 दिनों का कुल कलेक्शन अब 282.45 करोड़ रुपये हो गया है.

‘कुली’ के 300 करोड़ कमाने में छूटे पसीने
‘कुली’ अब बॉक्स ऑफिस पर घिसट रही है. हर दिन इसके कलेक्शन में गिरावट आ रही है और ये चंद करोड़ मुश्किल से कमा रही है ऐसे में इस गैंगस्टर ड्रामा के लिए 300 करोड़ का आंकड़ा छूने में पसीने छूट रहे हैं. वहीं जिस तरह से फिल्म की रफ्तार कम हो रही है उसे देखते हुए तो इसका 300 करोड़ी बनने का सपना टूटता ही नजर आ रहा है. हालांकि देखने वाली बात होगी कि चौथे वीकेंड पर ये कैसा परफॉर्म करती है. 

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss Telugu 9: ‘बिग बॉस तेलुगु’ का 9वां सीजन कब और कहां होगा प्रीमियर, क्या है नागार्जुन के शो की थीम? सारी डिटेल्स यहां जानें

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button