राष्ट्रीय

दिल्ली-एनसीआर में 6 सितंबर तक होगी बारिश, यूपी में आफत या राहत? जानें सभी राज्यों का मौसम

बारिश ने दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक तबाही मचा रखी है. लगातार हो रही बारिश और डैम से पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली से गुजरने वाली यमुना नदी उफान पर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में 6 सितंबर तक बारिश जारी रहने की आशंका जताई है. राजधानी के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू सहित पूरे उत्तर भारत में बारिश की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में आफत बनी बारिश का सिलसिला अब थम सकता है, क्योंकि मानसून थोड़ा कमजोर हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज गुरुवार 4 सितंबर से पूर्वी यूपी में आसमान साफ होगा. वहीं पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश की संभावना है. 

यूपी में मानसून की रफ्तार थमी 
मौसम विभाग के मुताबिक 4 सितंबर से प्रदेश के अलग अलग जिलों में अधिकतम तापमान में अगले 24 घंटे में 2 डिग्री सेल्सियस की तेजी आएगी. हालांकि उसके बाद अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. वहीं बात न्यूनतम तापमान की करें तो अगले 5 दिनों तक उसमें किसी बदलाव के आसार नहीं दिख रहे हैं.

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल यूपी में मानसून की रफ्तार थमी है, लेकिन अगले 3-4 दिनों में फिर प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है. इस दौरान दोबारा से तापमान में कमी देखने को मिलेगी.

राजस्थान में बारिश जारी
राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर दो दिनों तक और जारी रहेगा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 4 सितंबर और 5 सितंबर के बाद मानसून एक बार फिर सुस्त पड़ने वाला है. इन दो दिनों में पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों में बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में बारिश का असर कम रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने राजस्थान के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. कश्मीर में आज गुरुवार को भी बारिश की संभावना है. इस दौरान बादल छाए रहने और कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. 

पंजाब आपदा प्रभावित राज्य घोषित 
पंजाब में मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. बारिश का कहर कम होने से लोगों को राहत मिलेगी. राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश और कई जिलों में बाढ़ आने के कारण सरकार ने राज्य को आपदा प्रभावित राज्य घोषित किया है. सरकार ने स्कूलों-कॉलेजों में 7 सितंबर तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. 

ये भी पढ़ें

लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने भगवान गणेश की उतारी आरती, सुख-शांति का मांगा आशीष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button