MP कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 339 पदों पर भर्ती, 9 सितंबर से करें आवेदन

भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर 2025 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर किसी अभ्यर्थी से आवेदन फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है तो उसे सुधारने का अवसर भी मिलेगा. आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 तय की गई है.
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का स्नातक पास होना जरूरी है. स्नातक भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से होना चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. वहीं महिला अभ्यर्थियों और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम 45 वर्ष तक आवेदन की छूट दी गई है.
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी देना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है. यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकेगा.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इस परीक्षा में कुल 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. सवाल सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, गणित, तार्किक योग्यता, विज्ञान और कंप्यूटर जैसे विषयों से आएंगे. इसलिए उम्मीदवारों को सभी विषयों की तैयारी करनी होगी.
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां होमपेज पर उपलब्ध अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके नया अकाउंट बनाना होगा या पुराने अकाउंट से लॉगिन करना होगा. श्रेणी के अनुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा. अंत में भरे गए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
Published at : 04 Sep 2025 07:02 AM (IST)