ICC Bowling Ranking: वनडे, टेस्ट और टी-20 में अभी कौन है नंबर 1 गेंदबाज, ICC की रैंकिंग देखिए

ICC Bowling Rankings: आईसीसी ने अपनी ताजा गेंदबाजी रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में अलग-अलग गेंदबाज दुनिया के नंबर-1 बन गए हैं. भारत के जसप्रीत बुमराह, दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज और न्यूजीलैंड के जैकब डफी इस समय टॉप पर हैं. आइए जानते हैं किस फॉर्मेट में कौन सा गेंदबाज नंबर 1 है.
टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का दबदबा
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. उनके पास 889 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. बुमराह का करियर-बेस्ट 908 रेटिंग है, जिसे उन्होंने 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में हासिल किया था. बुमराह अपनी अनोखी गेंदबाजी शैली और सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने स्पेल से कई बार मैच का रुख बदलकर भारत को जीत दिलाई है. खासकर विदेशी पिचों पर उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बड़ी ताकत साबित होता है.
वनडे में दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज का जलवा
वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज नंबर-1 पर हैं. उनके पास इस समय 671 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. उनका करियर-बेस्ट 741 रेटिंग रहा है, जो उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हासिल किया था. महाराज अपनी सधी हुई गेंदबाजी और बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कला के लिए मशहूर हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने अपनी सटीकता और संयम से कई अहम मुकाबलों में टीम को बढ़त दिलाई है.
टी20 में न्यूजीलैंड के जैकब डफी बने नंबर 1
टी20 इंटरनेशनल की गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने पहला स्थान हासिल कर लिया है. उनके खाते में 717 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. डफी का करियर-बेस्ट 750 रेटिंग है, जिसे उन्होंने 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हरारे में हासिल किया था. डफी अपनी तेज गेंदबाजी, स्विंग और डेथ ओवरों में नियंत्रण रखने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. उनकी गेंदों में विविधता बल्लेबाजों को उलझाने में काफी कारगर साबित हुई है.