राष्ट्रीय

High speed car rams into a moving truck in Parsa bazaar | पटना में सड़क हादसे में 5 कारोबारियों…

पटना में सड़क हादसे में 5 कारोबारियों की मौत हुई है। बुधवार रात 1 बजे चलते कारोबारियों की कार चलते ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा परसा बाजार थाना के महोली फ्लाई ओवर के नीचे हुआ है।

.

हादसा इतना भीषण था कि कार ट्रक के अंदर घुस गई। ट्रक के ड्राइवर को इसका पता भी नहीं चला। वह कार को घसीटते हुए 25 मीटर तक दूर तक चला गया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। गैस कटर से कार को काटकर सभी शवों को निकाला गया।

मरने वालों में गोपालपुर के 50 साल के राजेश कुमार, 38 साल के संजय कुमार, सिपारा के 38 साल के कमल किशोर, 35 साल के प्रकाश चौरसिया और मुजफ्फरपुर के 30 साल के सुनील कुमार शामिल हैं।

सभी लोग फतुहा से परसा बाजार होते हुए पटना की ओर आ रहे थे। इसी बीच फ्लाई ओवर के नीचे आगे जा रही ट्रक को कार ने पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें देखिए….

कार पीछे से इस तरह से ट्रक के अंदर घुस गई।

हादसे के बाद कार के अंदर पड़े कारोबारियों के शव।

हादसे के बाद शव कार में फंस गए। गैस कटर से काटकर बॉडी बाहर निकाली गई।

कार के अंदर ही पांचों की मौत हुई

बताया जा रहा है कि यह सभी कारोबारी फतुहा से पटना वापस लौट रहे थे। इसी दौरान परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईया मोड़ के पास ये हादसा हुआ। पूरी कार ट्रक के अंदर घुस गई। हादसे में कार में बैठे 5 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

परसा बाजार थाना प्रभारी मेनका रानी ने बताया कि मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई। यह सभी गाड़ी के अंदर फंसे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। ग्रामीणों की मदद से सभी लोगों को बाहर निकाल कर पटना के PMCH में भेजा गया है।

खबर लगातार अपडेट हो रही है….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button