राज्य

Rainy season will start in Jaisalmer from tomorrow | जैसलमेर में कल से शुरू होगा बारिश का दौर:…

जैसलमेर जिले में शुक्रवार से एक बार फिर मानसून के सक्रिय होते ही बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। वहीं 7 सितंबर को जिले में भारी बारिश की चेतावनी है। पिछले दिनों जिले में अच्छी बारिश हुई थी। लेकिन पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर थमा हुआ है।

.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के साथ एक बार अच्छी फिर बारिश की उम्मीद जगी है। जिले में गुरुवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। उसके बाद शुक्रवार से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। जैसलमेर जिले में 5 व 6 सितंबर को हल्की से मध्यम एवं 7 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है।

कल से लगातार तीन दिन बारिश की संभावना।

बादलों की आवाजाही से बढ़ी उमस

जैसलमेर जिले में बुधवार को दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रही। दिन भर सूर्य देवता व बादलों के बीच लुका छिपी का खेल चलता रहा। हालांकि इस दौरान उमस का असर बढ़ा नजर आया और लोग उमस से बेहाल नजर आए। जिले में गुरुवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। उसके बाद शुक्रवार से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

कल से लगातार तीन दिन बारिश की संभावना

कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को तीव्र होकर वेल मार्क लो प्रेशर बन गया है। इसके आगामी 24 घंटों में उड़ीसा, एमपी की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 5 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। जैसलमेर जिले में 5 व 6 सितंबर को हल्की से मध्यम एवं 7 सितंबर को भारी बारिश संभव है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button