राज्य
Electricity will be shut down for 4 to 5 hours in Ajmer today | अजमेर में आज 4 से 5 घंटे बिजली…

अजमेर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। कई क्षेत्रों में 4 से 6 घंटे तक बिजली बंद रहेगी।
.
- D3 सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक फॉयसागर रोड, झूलेलाल कॉलोनी, अजमेर बाग, विनायक विहार, शिव विहार, जगदंबा कॉलोनी, ग्रैंड ज़ेनिया, राज कॉलोनी, टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा, रावत नगर, स्वास्तिक नगर और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
- D5 सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जल शेड कार्यालय, चीता नगर तालाब, कृषि डीटी, चौरसियावास, ग्राम सरकार विद्यालय और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
- Mayo सुबह 09:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक रामदेव विहार, रेलवे लाइन, टैक्स वे कॉलेज, साईं जी सीमेंट गोदाम, एचएलबी स्कूल, गुलाबबाड़ी डिस्पेंसरी, दानमल माथुर कॉलोनी, साईं विहार, ज्ञान दीप स्कूल, बैक साइड राजा कोठी स्कूल, गुलाबबाड़ी, मिस्त्री मोहल्ला, बूस्टर डीटी और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I