BJP National President on three day Jodhpur tour from today | भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आज से तीन…

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा गुरूवार को जोधपुर आयेंगे। वे दिल्ली से यहां शाम 7:30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। रात 8:05 बजे वे लालसागर स्थित आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स एकेडमी परिसर पहुंचेंगे। ज
.
राजे – नड्डा की संभावित मुलाकात की अटकलें तेज
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 1 सितंबर से मारवाड़ में ही है। वे लगातार तीन दिन से रात्रि विश्राम जोधपुर में ही कर रही हैं। वहीं, गुरुवार शाम को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जोधपुर पहुंच रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि नड्डा और राजे की भी मुलाकात हो सकती है। हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी तक इन दोनों के बीच मीटिंग को लेकर कोई सूचना सामने नहीं आई है, लेकिन अटकलो ंका दौर जरूर तेज है।
संघ प्रमुख भागवत, भाजपा अध्यक्ष नड्डा और राजे, तीनों जोधपुर में
आरएसएस की समन्वय बैठक के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत 1 सितंबर से जोधपुर में हैं। उसी दिन शाम को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी जोधपुर पहुंच गईं थी। बुधवार को राजे ने संघ प्रमुख भागवत से करीब 20 मिनट मुलाकात की। आरएसएस की समन्वय बैठक से पहले इन दोनों की मुलाकात से देश की राजनीति में नए समीकरण की ओर इशारा कर रही है। जोधपुर में हो रही अखिल भारतीय समन्वय बैठक में इस दिशा में और स्पष्टता आने की उम्मीद है।
समन्वय बैठक: संघ के कार्यों को गांव-ढाणी पहुंचाने के लक्ष्य पर मंथन
आरएसएस सूत्रों के अनुसार अखिल भारतीय समन्वय बैठक में संघ व उससे जुड़े विविध संगठन के पदाधिकारियों में संघ के कार्यों को हर गांव-ढाणी तक पहुंचाने को लेकर मंथन किया जाएगा। इसी कड़ी में गुरुवार को संघ प्रमुख भागवत कुछ प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक के एजेंडे पर चर्चा करेंगे।
बैठक में आरएसएस व उनसे जुड़े संगठन के पदाधिकारी वार्षिक कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट पेश करेंगे। बैठक में आरएसएस व उनसे जुड़े संगठनों के कार्यों के विस्तार को लेकर भी मंथन किया जाएगा। इसमें संघ की शाखाओं व उनके कार्यों को हर घर तक पहुंचाने की रूपरेखा भी तय की जा सकती है।
वहीं, संघ विचारधारा से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के जोधपुर पहुंचने का दौर बुधवार को भी जारी रहा। इनमें आरएसएस की प्रमुख संचालिका वेंकटरमैया शांताकुमारी सहित कई पदाधिकारी जोधपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की।
बैठक की तैयारियां पूरी
तीन दिवसीय समन्वय बैठक को लेकर लालसागर परिसर में चल रही तैयारियों को बुधवार रात तक अंतिम रूप दे दिया गया। सूत्रों के अनुसार वहीं, बैठक को लेकर लालसागर स्थित डिफेंस एकेडमी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है। आरएसएस के 150 से ज्यादा कार्यकर्ता व पदाधिकारी रजिस्ट्रेशन से लेकर तीन दिन तक बैठक में चलने वाले सभी सत्रों की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे।