Two persons including a wanted rewardee arrested for attempt to murder | हत्या के प्रयास में…

जोधपुर के उदय मंदिर पुलिस थाना ने हत्या के प्रयास में वांछित ₹5000 के इनामी आरोपियों को को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपियों ने 6 मई 2025 को रोडवेज बस स्टैंड में मारपीट की थी।।
.
उदय मंदिर थाना अधिकारी सीताराम ने बताया कि 6 में 2025 को उदय़ मंदिर थाना क्षेत्र के राईका बाग बस स्टैंड पर आरोपियों ने पैसों के विवाद को लेकर मुल्तान राम विश्नोई के साथ मारपीट की थी । इस संबंध में थाने में केस दर्ज कराया गया था जिसमें चार आरोपी राकेश नवल राकेश वैष्णव , राकेश नरवाल, प्रमोद विश्नोई, दिलखुश को पहले गिरफ्तार किया किया जा चुका था।
इस मामले में अन्य आरोपियों विकास हानियां, राम रतन , विक्रम सिंह , विमला बिश्नोई घटना के बाद फरार हो गए थे उनकी तलाश करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये यह आरोपी जोधपुर से फरार होकर जैसलमेर जिले के सुनसान जगह पर रूम किराए लेकर रहने लगे और समय-समय पर अपना ठिकाना नाम ठिकाना बदलते रहे। आरोपी विकास हानियां अपने पिता के छुट्टी पर आने के कारण उनसे मिलने के लिए जोधपुर आया था जिसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपियों गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इनके कब्जे से सिफ्वट कार भी बरामद की गई है।