Head constable suffering from depression hanged himself in service quarter | आत्महत्या का…

मृतक हैडकांस्टेबल का सील किया गया कमरा।
कस्बे के धौलपुर रोड स्थित पुलिस थाने में तैनात एक हैड कांस्टेबल दौलतपुर निवासी बदन सिंह ने क्वार्टर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर एडीशनल एसपी हरिराम कुमावत, सीओ नीरज भारद्
.
एफएसएल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल ले गई, पुलिस ने मृतक के शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए लिखा गया, लेकिन समय ज्यादा हो जाने के कारण चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम सुबह गुरुवार को होने की बात कही। जिस पर परिजनों ने पुलिस से मृतक के शव को आरबीएम भरतपुर में शिफ्ट करने को कहा।
पुलिसकर्मियों ने शव को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया। एडीशनल एसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि रुपवास थाने पर तैनात हैड कांस्टेबल बदन सिंह पुत्र हर चंद निवासी दौलतपुर थाना चिकसाना उम्र 45 साल ने कमरे के बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्रमोशन के बाद बयाना से रूपवास थाने में लगी थी ड्यूटी
परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराकर हैड कांस्टेबल बदन सिंह के बीमार होने व अवसाद में रहने की बात कही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार रूपवास थाना स्थित सरकारी क्वार्टर के कमरे के बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाले हैड कांस्टेबल बदन सिंह का करीब 2 महीने पहले ही प्रमोशन हुआ है। बदन सिंह को बयाना से प्रमोशन होकर हैड कांस्टेबल के पद पर रूपवास थाने पर तैनात किया गया। प्रथम दृष्टया मामला मानसिक अवसाद का बताया जा रहा है।