Porters’ rates fixed at 590 stations | 590 स्टेशनों पर कुलियों की दरें तय: 40 किलो तक के लगेज…

त्योहारी सीजन नजदीक है और यात्रियों की आवाजाही के साथ ही स्टेशन पर सामान (लगेज) भी बढ़ेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के वाणिज्य विभाग ने जयपुर सहित 590 स्टेशनों पर कुलियों की दरों में संशोधन कर दिया है। दरें स्टेशन की श्रेणी के अनु
.
जयपुर स्टेशन पर लगेज ढुलाई की नई दरें इस प्रकार होंगी
1. सिर पर ढोने वाला सामान (40 किलो तक) एनएसजी-1, 2, 3 स्टेशन: 100 रुपए एनएसजी-4 स्टेशन: ₹90, अन्य स्टेशन: 70 रुपए
2. दोपहिया ट्रॉली पर सामान (120 किलो तक) एनएसजी-1 से 4 स्टेशन: 100 रुपए अन्य स्टेशन: 70 रुपए
3. चारपहिया ट्रॉली (120 किलो से अधिक सामान) एनएसजी-1 से 4 स्टेशन: 120 रुपए अन्य स्टेशन:80 रुपए
4. दिव्यांग या बीमार यात्रियों के लिए व्हीलचेयर/स्ट्रेचर सेवा 2 कुलियों द्वारा एनएसजी-1 से 4 स्टेशन-100 रुपए अन्य स्टेशन-70 रुपए 4 कुलियों द्वारा एनएसजी-1 से 4 स्टेशन-180 रुपए, अन्य स्टेशन-100 रुपए वेटिंग चार्ज (इंतजार शुल्क) की नई व्यवस्था पहले 30 मिनट- कोई शुल्क नहीं 30 मिनट से अधिक : एनएसजी-1 से 4 स्टेशन- 70 रुपए अन्य स्टेशन- 60 रुपए
सभी स्टेशनों पर जल्द लगेगा भार मापने वाला यंत्र फिलहाल जयपुर सहित किसी भी स्टेशन पर लगेज का वजन मापने की व्यवस्था नहीं है। अब जल्द ही यहां पर वजन नापने के यंत्र लगाए जाएंगे। हालांकि, रेलवे के नियमों के अनुसार, स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार पर वेइंग स्केल होना अनिवार्य है।
- इन पर रहेगी जिम्मेदारी: बड़े स्टेशनों पर: स्टेशन डायरेक्टर वेइंग स्केल लगवाने के लिए जिम्मेदार होंगे।
- अन्य स्टेशनों पर: संबंधित मंडल के सीनियर डीसीएम इसकी जिम्मेदारी निभाएंगे।
- पीसीसीएम डॉ. सीमा शर्मा ने सीसीएम धीरूमल और डिप्टी सीसीएम अमित सुदर्शन सहित चारों मंडलों को यह व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
ज्यादा पैसा मांगने पर यहां करें शिकायत
- स्टेशन मास्टर {हेड टीसी ऑफिस
- रेलवे का आधिकारिक ट्विटर/X अकाउंट