राज्य
Demand for arrest of those who assaulted in the temple | मंदिर में मारपीट करने वालों की…

सीकर | माकपा ने कंवरपुरा में रामदेवजी मंदिर में जागरण के दौरान मारपीट करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। पूर्व विधायक व पार्टी के जिला सचिव पेमाराम और तहसील कमेटी सचिव पन्नालाल के अनुसार कंवरपुरा गांव में रामदेवजी के जागरण में मंदिर में बोलेर
.
सदर थाना क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ऐसी घटनाओं पर अविलंब रोक लगाने की मांग करते हुए प्रशासन को आगाह करती है कि समय रहते जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित किया जाए। गौरतलब है कि जागरण में शराब पीकर कुछ बदमाश स्टेट पर नाचने लगे थे। मना करने पर उन्होंने पुजारी के दोनों पैर तोड़ दिए थे। महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया था।