Teams are formed after assessing individual sports skills of Divyang players | दिव्यांग…

भास्कर संवाददाता | श्रीगंगानगर
.
स्पेशल ओलिंपिक भारत के तत्वावधान तपोवन मनोविकास विद्यालय में आयोजित नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप में बुधवार को तीसरे दिन भाग ले रही टीमों में से दस राज्यों की महिला खिलाड़ी का व्यक्तिगत कौशल में खिलाड़ियों की गोल कीपिंग, शूटिंग, गोल, ड्रिब्लिंग व पासिंग जैसे व्यक्तिगत खेल कौशल का आकलन किया गया। इसके बाद अलग-अलग राज्यों की टीमों का गठन किया गया।
स्पेशल ओलिंपिक भारत के नेशनल स्पोर्ट्स डायरेक्टर एमएम खुर्रम की देखरेख में दिव्यांग खिलाड़ियों के व्यक्तिगत खेल कौशल का आकलन किया गया। इस मौके पर स्पेशल ओलिंपिक भारत राजस्थान के जनरल सेक्रेटरी डीके सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि स्पेशल ओलिंपिक हेल्दी एथलीट के अंतर्गत सुरेंद्रा डेंटल कॉलेज टीम की ओर से दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 15 डॉक्टरों की टीम की ओर से खिलाड़ियों के दांतों सहित स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जांचें की गईं।
तपोवन मनोविकास विद्यालय के अध्यक्ष सुमेरमल बोरड़ ने बताया कि बुधवार दोपहर लंच ब्रेक के बाद शेष टीमों के पुरुष प्रतिभागियों का भी व्यक्तिगत खेल कौशल आकलन करने के बाद फाइनल टीमों का गठन किया गया।
4 सितंबर को अलग-अलग टीमों में हैंडबॉल मुकाबले करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को विद्यालय परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।